Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: रेलवे ने शिवभक्तों को दी बड़ी खुशखबरी, श्रावणी मेले के दौरान इन स्टेशनों पर रुकेंगी 13 ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:54 AM (IST)

    श्रावणी मेला के अवसर पर दानापुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त तक 13 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर किया है। यह ठहराव मनकठा खुसरुपुर समेत कई स्टेशनों पर होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस अस्थायी व्यवस्था का लाभ उठाने का अनुरोध किया है जिससे श्रावणी मेला के दौरान स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

    Hero Image
    दानापुर मंडल के स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त तक 13 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

    जागरण संवाददाता, पटना। श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 11 जुलाई से 10 अगस्त तक 13 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया गया है। मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट और शुक्रदासग्राम हाल्ट स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने इसकी जानकारी दी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस अस्थायी ठहराव का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा की योजना बनाएं। यह व्यवस्था श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई है।

    इन स्टेशनों पर होगा ट्रेनों का ठहराव

    • गाड़ी सं. 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मनकठा स्टेशन पर 19:59 से 20:01 बजे।
    • गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस मनकठा पर 08:08 से 08:10 बजे।गा
    • ड़ी सं. 53231 तिलैया-दानापुर पैसेंजर टेका बीघा (21:50-21:51), मंझौली ग्राम हाल्ट (22:05-22:06), और बुद्धदेवचक यादव नगर (22:22-22:23) पर।
    • गाड़ी सं. 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर बुद्धदेवचक यादव नगर (10:26-10:27), मंझौली ग्राम हाल्ट (10:42-10:43), और टेका बीघा (10:58-10:59) पर।
    • गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना मेमू मंझौली ग्राम हाल्ट पर 12:04-12:05 बजे।
    • गाड़ी सं. 63212 पटना-झाझा मेमू मंझौली ग्राम हाल्ट पर 15:41-15:42 और शुक्रदासग्राम हाल्ट पर 19:17-19:18 बजे।
    • गाड़ी सं. 63205 किउल-पटना मेमू बुद्धदेवचक यादव नगर पर 04:29-04:30 बजे।-गाड़ी सं. 63206 पटना-किउल मेमू बुद्धदेवचक यादव नगर पर 21:48-21:49 बजे।
    • गाड़ी सं. 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर बुद्धदेवचक यादव नगर (05:45-05:46) और मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट (07:03-07:04) पर।
    • गाड़ी सं. 53227 मोकामा-पटना पैसेंजर मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट पर 15:53-15:54 बजे।
    • गाड़ी सं. 63207 झाझा-पटना मेमू शुक्रदासग्राम हाल्ट पर 06:15-06:16 बजे।
    • गाड़ी सं. 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हरदास बीघा (17:21-17:23) और खुसरुपुर (17:26-17:28) पर।
    • गाड़ी सं. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खुसरुपुर (09:47-09:49) और हरदास बीघा (09:52-09:54) पर।