भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, जिले में होगा 3 नए ROB का निर्माण; 2 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
भागलपुर जिले में तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनने जा रहे हैं जिससे यातायात सुगम होगा। मुस्लिम हाई स्कूल एकचारी और सुल्तानगंज में मिट्टी की जांच हो रही है। 250 करोड़ की लागत से बनने वाले ये टू-लेन आरओबी रेलवे द्वारा बनाए जाएंगे और जुलाई तक काम शुरू होने की संभावना है। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और लगभग दो लाख लोगों को फायदा होगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले में तीन नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। मुस्लिम हाई स्कूल के पास, एकचारी व सुल्तानगंज के निर्माणस्थलों की मिट्टी जांच कराई जा रही है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पिलरों की ऊंचाई का निर्धारण किया जाएगा। टू-लेन आरओबी निर्माण पर 250 करोड़ खर्च होंगे। निर्माण कार्य रेलवे कराएगा।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, जुलाई तक निर्माण शुरू करने की योजना है। आरओबी बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। आवागमन में भी सुविधा होग। ट्रेनों के गुजरने का लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे के हिस्से की जमीन से कम से कम 12 मीटर ऊंचा और 10 मीटर चौड़ा आरओबी बनेगा।
अमरपुर वाले मार्ग पर बनेगा आरओबी
मुस्लिम हाई स्कूल के बगल से अमरपुर जाने वाले मार्ग पर आरओबी बनेगा। भागलपुर से सुल्तानगंज जाने वाले मुख्य रेल लाइन पर यह क्रॉसिंग है। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर प्रतिदिन मालगाड़ी व यात्री ट्रेन सहित 65 से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है। ट्रेनों के गुजरने तक लोगों को इंतजार करना पड़ता है।
आवागमन में होगी सुविधा
इस दौरान लंबा जाम लग जाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन छोटी-बड़ी 20 से 25 हजार गाड़ियां चलती हैं। आरओबी बनने से आवागमन में सुविधा होगी। अभी क्रॉसिंग बंद होने पर लंबा जाम लग जाता है। आरओबी त्रिमुहान-महगामा से जुड़ेगा। इस मार्ग से 700 से 800 हाइवा सहित प्रतिदिन चार हजार वाहनों का परिचालन होता है।
ट्रेन गुजरने के दौरान 15-20 मिनट तक रेलवे फाटक बंद रहने के कारण यातायात प्रभावित हो जाता है। आरओबी बनने से 100 से अधिक गांवों के दो लाख आबादी को लाभ मिलेगा। यह मार्ग एनएच 80 से मिलता है। वहीं, सुल्तानगंज-अकबरनगर के बीच बनने वाला आरओबी शाहकुंड और अमरपुर मार्ग से जुड़ेगा।
इसके बनने से मिरहट्टी, कटहरा, खानपुर, कप्सोना, बेलथु, किरणपुर आदि पंचायतों व सुल्तानगंज के 14 वार्ड के दो लाख लोगों को सुविधा होगी। इस मार्ग में बड़े-छोटे मिलाकर प्रतिदिन चार-पांच हजार वाहनों का परिचालन होता है।
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: सवालों के घेरे में अतिथि शिक्षकों की बहाली, नियम-योग्यता सब ताक पर
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह बनने जा रहा शानदार पार्क, 2.32 करोड़ का मिला फंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।