Bhagalpur News भागलपुर में एक विशाल पार्क का निर्माण होने जा रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.32 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस राशि से प्रवेश द्वार योग कुटीर वाक वे सीसीटीवी और शौचालय आदि का निर्माण होगा। नगर निगम द्वारा कार्यान्वयन किया जाएगा। डीएम ने पार्क निर्माण के लिए एनओसी देने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीएनबी कालेजिएट मैदान को एक शानदार पार्क के रूप में विकसित करने की मंजूरी मिल गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2.32 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस राशि से प्रवेश द्वार, गार्ड रूम, पानी का फव्वारा, योग कुटीर, वाक वे, पंप हाउस, सीसीटीवी, शौचालय एवं सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा। विभाग ने नगर आयुक्त को इस आशय की जानकारी दी है। योजना का कार्यान्वयन नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
इसे लेकर सोमवार को सशक्त स्थायी समिति सदस्य डा. प्रीति शेखर ने डीएम डा. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पार्क के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए आपके माध्यम से उक्त भूमि की एनओसी अपेक्षित है।
डीईओ को एनओसी के लिए निर्देश दिया जाएगा
इसके पश्चात ही नगर निगम द्वारा पार्क निर्माण कराया जा सकेगा। इसके लिए डीएम ने आश्वस्त किया कि डीईओ को एनओसी के लिए निर्देश दिया जाएगा। पार्क के निर्माण में बाधा उत्पन्न नहीं होगा। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना की समाप्ति के बाद अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन-2.0 योजना प्रारंभ की गई है।
टीएनबी कालेजिएट पार्क के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन विभाग द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा तैयार कराया गया है। जिसपर मुख्य अभियंता, आधारभूत संरचना एवं परिवहन, (दक्षिण बिहार उपभाग), नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा तकनीकी अनुमोदन किया गया। 27 फरवरी को राज्य स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा इस परियोजना के लिए राशि की स्वीकृति की अनुशंसा की गई है।
योजना का कार्यान्वयन ई-निविदा के माध्यम से कराया जाएगा। योजना का कार्यान्वयन चिह्नित भूमि पर जिला पदाधिकारी से एनओसी हस्तांतरण होने के उपरांत किया जाएगा। साथ ही कार्य स्थल पर बोर्ड प्रदर्शित कर प्राक्क्लित राशि व योजना विवरण देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।