Munger vs Bhagalpur Cricket Match: मुंगेर की टीम का जलवा, भागलपुर को 4 विकेट से हराया; 49वें ओवर में मिली जीत
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 वनडे ट्राफी में भागलपुर और मुंगेर के बीच मैच खेला गया। भागलपुर ने 290 रन बनाए जवाब में मुंगेर ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से मैच जीत लिया। मुंगेर के अनमोल ने 104 रन की पारी खेली। गुरुवार को बांका और लखीसराय के बीच मैच खेला जाएगा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंगिका जोन अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मेंस अंडर 19 वनडे ट्राफी में बुधवार को भागलपुर और मुंगेर के बीच मैच खेला गया। भागलपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 290 रन ही बना सकी।
भागलपुर की ओर से आर्यन कुमार सिंह ने 93 रन, राकेश गुप्ता ने 62, राहुल द्रविड़ ने 56 रन और अर्णव आरव ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से रजनीश कुमार ने तीन विकेट, स्वेताब ने दो विकेट और लक्ष्मण ने एक विकेट चटकाए।
48.5 ओवर में जाकर हुआ मैच का फैसला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंगेर की ओर से बल्लेबाजी में अनमोल ने 104, दिव्यांशु ने 52 रन और नेहाल कुमार ने 51 रनों की पारी खेली। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में शुभम ने तीन विकेट और सचिन कुमार ने एक विकेट चटकाए।
मुंगेर ने चार विकेट से मैच जीत लिया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के तनवीर आलम (अररिया)और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरिंग के भूमिका मे बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे। गुरुवार को बांका और लखीसराय के बीच 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Vaibhav Suryavanshi: वैभव के IPL खेलने की मन्नत हुई पूरी, देवघर पहुंचे माता-पिता
Vaibhav Suryavanshi: वैभव को पसंद है बुआ दादी के हाथ का चिकन, मुजफ्फरपुर शहर से है खास कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।