Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच झड़प! मां-बेटी को पीटा, छेड़छाड़ का लगाया आरोप

    Updated: Mon, 27 May 2024 05:22 PM (IST)

    वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में बैठने को लेकर एक महिला का सहयात्री के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इस ट्रेन में सहयात्री के स्वजन ने महिला और उसकी बेटी ...और पढ़ें

    Hero Image
    चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच झड़प

    संवाद सूत्र, घोघा। वर्धमान पैसेंजर ट्रेन में बैठने को लेकर एक महिला का सहयात्री के साथ विवाद हो गया। सहयात्री के स्वजन ने महिला और उसके बेटी को पीट दिया। पीड़ित महिला ने बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद सहयात्री के स्वजन घोघा के जानीडीह निवासी अमितेश यादव भागने लगा, जिसे लोगों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित महिला ने घोघा थाना में मामला दर्ज कराया है। इधर इस घटना के कारण करीब पांच मिनट इस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

    ऐसे हुआ विवाद

    भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र निवासी महिला तीन बेटी व दो बेटा के साथ कहलगांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस वर्धमान पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर जा रही थी।

    दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता का कहलगांव में ट्रेन के अंदर बैठने को लेकर सहयात्री किसी महिला व एक लड़की से विवाद हुआ। उक्त महिला ने आरोपित युवक को फोन कर बुला लिया। आरोपित युवक एकचारी स्टेशन में ट्रेन में चढ़ा और विवाद कर रही महिला का पक्ष लेते हुए मारपीट करने लगा।

    ट्रेन रुकते ही भागने लगे

    मारपीट के क्रम में रेखा देवी की बेटी को नाखून से नोचने लगा और कपड़ा फाड़ दिया। घोघा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आरोपित भागने लगा।

    तब ट्रेन के अन्य सहयात्री, पीड़ित महिला व उनके बच्चों ने हिम्मत दिखाकर आरोपित को पकड़ कर घोघा पुलिस के हवाले कर दिया। एकचारी व घोघा स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में घटना घटित हुई है।

    पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

    कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि घटना ट्रेन के अंदर घटित हुई है। इसलिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया। इधर जीआरपी थाना प्रभारी सुदीन राम के मुताबिक इस ट्रेन में स्कार्ट पार्टी नहीं थी। घटना की जांच के लिए दारोगा विवेकानंद को घोघा भेजा गया है।

    ये भी पढ़ें-

    Hajipur News : हाजीपुर के बेलसर में दो टेंपो के बीच हुई भीषण टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल; 4 की हालत गंभीर

    Sitamarhi News : सीतामढ़ी में चोरों के बीच पुलिस का भय खत्म! केनरा बैंक का ATM काटकर 12 लाख की चोरी