Shravani Mela 2025: चुटकियों में होगा समस्या का समाधान, श्रावणी मेला एप होगा लांच, मिलेंगी ये सुविधाएं
भागलपुर में श्रावणी मेला 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारी की है। इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे रूट सुविधाएँ और आपातकालीन सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। यह एप हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा और इसमें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी इस एप का लाभ उठा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। मेले में सुल्तानगंज कैसे पहुंचेंगे, उनके लिए क्या-क्या व्यवस्था है। टेंट सिटी कहां पर है, रूट चार्ट क्या है, मेले में एंबुलेंस की सुविधा कहां पर है, शुद्ध पेयजल कहां पर है, यह सारी चीज एक क्लिक पर आपको स्मार्ट फोन में हो जाएगा।
जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला 2025 को और भी सुविधाजनक तकनीक संपन्न बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। श्रावणी मेले की सभी गतिविधियों की जानकारी एक मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को मिलेगी।
इसके लिए मोबाइल एप की तैयार की जा रही है, जो अंतिम चरण में है। श्रावणी मेला 2025 नामक इस मोबाइल एप को 11 जुलाई को मेले के उद्घाटन के मौके पर आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा।
प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा रहेगी। साथ ही इसका एक क्यूआर कोड भी जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर लगाया जाएगा। जिसे स्कैन करके सीधे एप तक पहुंचा जा सकता है।
इस एप में मेले से जुड़ी तमाम जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा।
यूजर स्वयं ही ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं। जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह एप न केवल मेला अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि सुरक्षा और सुविधाओं के दृष्टिकोण से भी अत्यंत सहायक साबित होगा।
मेले में ड्यूटी करने वालों को भी होगा लाभ
एप से जुड़ने का अधिकारी ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार श्रावणी मेल से जुड़े एप में ज्यादा फीचर जोड़े गए हैं। इस बार इस ऐप का उपयोग श्रद्धालु के साथ-साथ मेले में ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मचारी भी कर सकेंगे।
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
एप के माध्यम से श्रद्धालु लाइव आरती, भीड़ की स्थिति, वर्चुअल पूजा, मेला रूट मैप, फोटो गैलरी, संपर्क नंबर, एंबुलेंस, पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, स्नानघर, विश्राम कक्ष, धर्मशाला, पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य केंद्र और शिविरों की पूरी जानकारी ले सकेंगे।
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मेला क्षेत्र में कैसे पहुंचें, रास्ता, साधन व मार्ग की विस्तृत जानकारी भी ऐप में मौजूद है। इसके अलावा ड्यूटी करने वाले के लिए ड्यूटी रोस्टर चार्ट भी उपलब्ध होंगे।
साथ ही साथ मेडिकल कैंप में कौन से डॉक्टर तैनात है इसकी भी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इससे मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं करनी पड़ेगी। इससे आने-जाने में भी दिक्कत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- Deoghar Shravani Mela: श्रावणी मेले के दौरान भीड़ को संभालेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों का रूट और लिस्ट
यह भी पढ़ें- Shravani Mela 2025: मेले में खामियां दिखने पर क्यूआर कोड स्कैन कर करें शिकायत, मिनटों में होगा समाधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।