Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Shravani Mela: श्रावणी मेले के दौरान भीड़ को संभालेंगी 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों का रूट और लिस्ट

    By Mritunjai Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 03:27 PM (IST)

    श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट बढ़ाया गया है जबकि सुल्तानगंज में 4 जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। यह सुविधा 11 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक रहेगी।

    Hero Image
    श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखीसराय।Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार 17 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। साथ ही जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चार जोड़ी ट्रेनों को सुल्तानगंज (अजय वि नाथ) स्टेशन पर दो-दो मिनट का विशेष ठहराव मिलेगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि मेला अवधि के दौरान हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी, वंदे भारत, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी चुनिंदा ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव न्यूनतम पांच मिनट कर दिया गया है।

    इससे श्रद्धालुओं को चढ़ने व उतरने में सुविधा होगी। मेले के दौरान ये ट्रेनें 11 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक चलेंगी।

    भीड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

    श्रावणी मेले के दौरान भीड़ के दबाव को देखते हुए हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकमा एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और हावड़ा-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मेला अवधि के दौरान स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की जाएगी।

    इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों में जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर, दानापुर-साहिबगंज, आसनसोल-पटना, बरनी-देवघर, गोंदिया-मधुपुर, जमालपुर-सुल्तानगंज और जमालपुर-देवघर समेत कई प्रमुख रूट शामिल हैं। इनमें से कई ट्रेनें प्रतिदिन, कुछ साप्ताहिक और कुछ सप्ताह में तीन या पांच दिन चलेंगी। इसके अलावा जसीडीह-बाबाधाम, देवघर-जसीडीह, जसीडीह-दुमका, जसीडीह-गोड्डा के बीच मेमू स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा। 

    श्रावणी मेला विशेष ट्रेनों की सूची

    • जयनगर-आसनसोल-जयनगर (सप्ताह में तीन दिन)
    • रक्सौल-देवघर-रक्सौल (सप्ताह में तीन दिन)
    • दानापुर-साहिबगंज-दानापुर (साप्ताहिक)
    • आसनसोल-पटना-आसनसोल (सप्ताह में पांच दिन)
    • बरनी-देवघर-बरनी (दैनिक)
    • गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया (विशेष दिन)
    • जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर (दैनिक)
    • जमालपुर-देवघर-जमालपुर (रविवार विशेष)
    • देवघर-गोड्डा-देवघर (रविवार विशेष)
    • जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
    • जसीडीह-दुमका-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
    • देवघर-जसीडीह-देवघर (मेमू स्पेशल, दैनिक)
    • जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह (मेमू स्पेशल, दैनिक)
    • कटिहार-मनिहारी-कटिहार (दैनिक)

    comedy show banner
    comedy show banner