Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने कहा- संपन्न लोगों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 11:18 PM (IST)

    हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए। जरूरतमंद लोगों को इसकी जरूरत है।

    मांझी ने कहा- संपन्न लोगों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ

    जमुई [जेएनएन]। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि संपन्न लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए। पिछड़े लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए।

    भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राज्य की प्रमुख समस्याओं की ओर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौटंकी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का समर्थन हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन नीतीश कुमार एक साथ कई उद्देश्य की पूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कर वे लालू प्रसाद पर दबाव बनाकर महागठबंधन के दबाव से मुक्त होकर काम करना चाहते हैं।

    इसके साथ ही एनडीए नेताओं से भी रिश्ता मधुर बनाकर रखना चाहते हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है। उनके अनुसार वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी ही काबिज रहेंगे। ऐसे में किसी का प्रधानमंत्री पद के लिए स्वप्न देखना ख्याली पुलाब से कुछ कम नहीं है।

    यह भी पढ़ें: अब किताब लिख लालू की पोल खोलेंगे सुमो, RJD की रैली के पहले होगा विमोचन

    उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ लेकर सक्षम हो चुके लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं लेकर समाज के अन्य पिछड़े लोगों को लाभान्वित होने का मौका दिया जाना चाहिए। यह सोच भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की थी जिसका वे समर्थन करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: मीरा कुमार के आने से पहले राजगीर पहुंचे सीएम नीतीश