Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने नीले ड्रम में बंद करने की दी धमकी, पति ने किया आत्मदाह का प्रयास

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:16 PM (IST)

    भागलपुर में शैलेंद्र साह नामक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के चलते कचहरी चौक पर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन ट्रैफिक पुलिस और लोगों ने उसे पकड़ लिया। पत्नी के विवाहेतर संबंध के आरोपों और साथ रहने से इनकार करने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया।

    Hero Image
    पत्नी ने नीले ड्रम में बंद करने की दी धमकी, पति ने किया आत्मदाह का प्रयास (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। पत्नी से विवाद को लेकर बुधवार को अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र साह उर्फ चिंटू ने कचहरी चौक के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया। शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और लाइटर लेकर सड़क पर दौड़ने लगा। वह कभी सड़क के इस पार तो कभी उस पार दौड़ने लगा। यह देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस व लोगों ने उसे पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उसका कमीज उतरवाने के बाद उसे ठंडे पानी से नहलाया गया। इस दौरान कचहरी चौक के पास यातायात प्रभावित रहा। इस बीच तिलकामांझी, इशाकचक व जोगसर थाने की टीम भी वहां पहुंची और उसे थाने पर ले जाकर समझाया। उसके घरवालों को बुला बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर छोड़ दिया।

    शुरू से समझें पूरा मामला-

    दो दिन पहले सोमवार को कचहरी परिसर में अपनी पत्नी व सास के सामने शख्स ने हंगामा किया था। वह अपनी पत्नी को साथ रखने की बात कह रहा था, लेकिन पत्नी साथ रहने को तैयार नहीं थी।

    उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी मुंहबोले मामा के साथ रहने लगी है। उसके साथ की फोटो भी वायरल है। बच्चों को भी भी उससे मिलने नहीं देती है। पत्नी से विवाद के चलते रेल स्वीपर की नौकरी भी छूट गई।

    पत्नी ने दी नीले ड्रम में बंद करने की धमकी

    शैलेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले कचहरी रोड पर अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पत्नी ने उल्टा उसे ही नीले ड्रम में बंद करने की धमकी दे डाली थी।

    इसके बाद बुधवार को चिंटू ने कचहरी चौक के पास आत्मदाह का प्रयास करने पहुंच गया। उसने बीच सड़क पर ही अपने पास रखे पेट्रोल की बोतल को निकाला और उसे पहले अपने शरीर पर उड़ेल लिया।

    ट्रैफि जवान ने हाथों से छीना लाइटर

    फिर उसने अपनी जेब से लाइटर निकाला और उसे जलाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान कचहरी चौक पर यातायात व्यवस्था में लगे एक ट्रैफिक जवान की नजर उस पर पड़ी और वह उसे बचाने के लिए दौड़ा।

    जवान ने सबसे पहले उसे धकेल कर उसके हाथों से लाइटर छीन ली। इसके बाद जवान ने इसकी जानकारी ट्रैफिक थानाध्यक्ष सहित इशाकचक पुलिस को दी।

    2011 में हुई थी प्रियंका से शादी

    शैलेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी सुल्तानगंज की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि उसकी शादी 2011 में प्रियंका से हुई थी। शादी से उन दोनों को तीन बच्चे भी हैं, लेकिन कुछ साल पहले पैसों के लेनदेन के मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जिसके बाद उसकी पत्नी भी ससुराल को छोड़ बच्चाें के साथ सुल्तानगंज स्थित अपने मायके चली गई।

    कुछ महीने पहले ही जब वह जेल से निकल कर बाहर आया तो उसने अपनी पत्नी को मनाने और उसे वापस अपने घर लाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी उल्टा उसपर ही छेड़खानी तक का मामला दर्ज करा दिया।

    मुंहबोले मामा के साथ फोटो वायरल

    इसके बाद जब उसने अन्य बिंदुओं पर जांच की तो पाया कि उसकी पत्नी प्रियंका अपने मायके के पास ही रहने वाले मुंह बोले मामा कमल पासवान के साथ कई तस्वीरें उसे इंस्टाग्राम पर मिली थी।

    बुधवार को आत्मदाह करते वक्त शैलेंद्र ने पत्नी की और उसके मुंह बोले मामा की एक साथ की तस्वीर हाथों में पकड़ रखी थी। उन्होंने इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई थी।

    जोगसर थानाध्यक्ष केएनके सिंह ने बताया कि उसे थाने पर समझा-बुझाकर शांत करवा दिए हैं। उसके भाई को बुलाकर घर भेज दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- फर्जी लोको पायलट बनकर ट्रेनों में कर रहा था ऐसी हरकत, GRP ने पकड़ा तो खुला राज... हर कोई दंग!

    ये भी पढ़ें- पति को छोड़कर बहनोई के घर गई पत्नी, साथ ले गई लैपटॉप; फिर जो हुआ... तबाह हो गई रजनीश की दुनिया