फर्जी लोको पायलट बनकर ट्रेनों में कर रहा था ऐसी हरकत, GRP ने पकड़ा तो खुला राज... हर कोई दंग!
मुजफ्फरपुर में जीआरपी ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो लोको पायलट बनकर ट्रेनों में चोरी करता था। आरोपी मिथिला एक्सप्रेस में चोरी करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी प्रयागराज में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और उसका एक गिरोह भी है। पुलिस उससे और जानकारी जुटा रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। समय सारणी की तरह ट्रेनों की सूची बनाकर यात्रियों के सामान की पलक झपकते चोरी करने वाले एक स्मार्ट चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। हावड़ा से रक्सौल जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में यात्री का सामान चोरी करके भागते रंगेहाथ पकड़ा गया है। किसी को उस पर शक नहीं हो, इसलिए वह लोको पायलट के वेश में नीले रंग का शर्ट पहने रहता है।
वह समस्तीपुर जिला पूसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या गांव के वार्ड चार का निवासी प्रदीप पासवान का पुत्र श्रवण पासवान बताया गया है।
पूर्वी चंपारण, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव के वार्ड-आठ का निवासी प्रिंस कुमार का सामान लेकर ढोली स्टेशन पर उतर भाग रहा था। इसी दौरान जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। यात्री प्रिंस कुमार बंडेल से चकिया जा रहे थे। पूछताछ में उससे चौंकाने वाली बात सामने आयी है।
पकड़ा गया चोर कोच में घूम-घूम कर पहले यात्रियों के सामान की रेकी करता था। उसके बाद चोरी कर किसी स्टेशन पर उतर कर लोको पायलट के वेश में आराम से निकल जाता था।
जीआरपी थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि वह पहले भी ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करते प्रयागराज में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। इसके गिरोह में आधा दर्जन बदमाश और शामिल है। इसके पास से जब्त मोबाइल के काल डिटेल से कुछ राज खुलने की उम्मीद की जा रही है।
आम्रपाली में करनी थी चोरी, पहले ही पकड़ा गया
कुछ ट्रेनों में लगातार चोरी की सूचना मिल रही थी। इसको लेकर जीआरपी, आरपीएफ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश था।
जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसके लिए कुछ खुफिया को लगाया था। बुधवार को खुफिया की रिपोर्ट पर ढोली में यात्री का बैग चोरी कर भागते जीआरपी के इस्कार्ट पार्टी ने धर दबोचा। पूछताछ से पता चला कि वह ट्रेनों में चोरी करने का लिस्ट एक महीने पहले वह तैयार कर लेता है। उसी हिसाब से उस ट्रेन में चोरी करने निकलता है।
प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस के अलर्ट रहने से चोरी कर दी थी कैंसिल
पूछाताछ से पता चला कि प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन को लेकर सभी जगहों पर पुलिस अलर्ट मोड में है, इसलिए गुरुवार को ट्रेन में चोरी करने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया था। 25 को आम्रपाली एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच चोरी करनी थी। जीआरपी थानाध्यक्ष ने वह लिस्ट भी जब्त की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेनों की समय सारणी की तरह ट्रेनों में चोर का लिस्ट बनाता था। आज किस ट्रेन में चोरी करनी है, कल किस ट्रेन में, उसके अगले दिन किस ट्रेन में, इसका पहले ही प्लान तैयार कर लेता है। याद रखने के लिए डायरी में लिखकर रख लेता था। इसका आपराधिक इतिहास पता करने में पुलिस जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।