4 बच्चे के पिता ने 3 बच्चों की मां से मंदिर में रचाई शादी, प्रेमी युगल के बीच मामी-भांजे का रिश्ता
एक चौंकाने वाली घटना में सुल्तानगंज के एक व्यक्ति ने तीन बच्चों की मां से मंदिर में शादी रचा ली। उसकी 12 वर्षीय बेटी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और दूसरे पिता के साथ रहने का फैसला किया। पहली पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया गया। यह मामला प्यार विश्वासघात और पारिवारिक संघर्ष की एक जटिल कहानी है।
संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। इन दिनों प्यार के अजब-गजब किस्से हैरान करने वाले होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से आया है। यहां चार बच्चों के पिता को इश्क इस कदर चढ़ा कि उन्होंने तीन बच्चों की मां से मंदिर में शादी रचा ली।
हद तो तब हो गई जब 12 वर्षीय पुत्री ने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया और दूसरे पिता के साथ रहने की बात कही। महिला के पति के आवेदन पर पुलिस हरकत में आई और प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया।
इधर, पहली पत्नी को जब अपने पति की दूसरी शादी का पता चला तो वह अपने तीन बच्चों एवं माता-पिता के साथ थाना पहुंच गई। थाना परिसर में ही पति के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
इस मामले में महिला के पति ने बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसमें एक पुत्री व दो पुत्र हैं। बीते कुछ वर्षों से मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से उसे प्रेम हो गया। वह फोन पर अक्सर उनसे बात किया करता था जो, रिश्ते में उनकी चचेरी बहन का बेटा है। वह पहले से तीन बच्चों का पिता है। दोनों ने 10 दिन पूर्व घर से फरार होकर शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक मंदिर में शादी रचा ली।
उधर, प्रेमी पति ने कहा कि सात साल से मैं उससे प्रेम करता आ रहा हूं। अब जेल हो या फांसी रहना उसी के साथ है। मुझे पहली पत्नी से कोई मतलब नहीं।
वहीं, प्रेमी पति के पहली पत्नी ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जिसमें दो पुत्र व दो पुत्री है। जब से महिला के साथ मेरे पति का चक्कर चलने लगा तब से मेरे साथ बुरा बर्ताव करने लगा। जिस कारण में एक वर्षों से अपने मां के घर में रह रही थी। मेरे पति ने बिना सोचे-समझे दूसरी शादी कर ली। अब हमारा परिवार बिखरने के कगार पर है।
पति और उनकी नई पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस मामले में पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: विवाद के बाद 2 बेटियों संग जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में पति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।