Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: पत्रकारों से गाली-गलौज और मारपीट मामले में JDU सांसद ने किया सरेंडर

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:15 PM (IST)

    Bihar News पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के मामले में भागलपुर के सांसद ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दरअसल घायल पत्रकार ने थाने में आवेदन दिया था और सांसद पर जान से मारने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार ने बताया था कि सांसद अपने गुर्गे के साथ आए और हम दोनों पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने लगे।

    Hero Image
    JDU सांसद अजय मंडल ने किया सरेंडर। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। यूट्यूब पत्रकारों से मारपीट, गाली-गलौज और मोबाइल छीन लेने के केस में जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया।

    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की सुनवाई बाद उन्हें जमानत दे दी है। सांसद पर 29 जनवरी 2025 को यूट्यूब पत्रकार कुणाल सिंह और सुमित कुमार से मारपीट करने, गाली-गलौज कर मोबाइल छीन लेने का आरोप था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में जख्मी यूट्यूब पत्रकार कुणाल ने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया था। दोनों अभी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में ही भर्ती हैं। घटना 29 जनवरी को भागलपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के समीप घटी थी।

    जहां दोनों यूट्यूब पत्रकारों के फोटो और वीडियो बनाने को लेकर उनके साथ सांसद और उनके अंगरक्षकों एवं समर्थकों ने अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की घटना की थी।

    क्या है पूरा मामला?

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत आज वे कटिहार में थे। मौसम खराब होने की स्थिति में उनके हेलीकॉप्टर के भागलपुर में लैंड करने की संभावना थी, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था।

    हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। इसी बीच, भागलपुर के सांसद अजय मंडल की स्कॉर्पियो पहुंची। सांसद उस गाड़ी में नहीं थे। उसमें महिला कार्यकर्ता बैठीं थी। सांसद तब पहले से हवाई अड्डे के अंदर थे।

    हवाई अड्डे के गेट पर पुलिस ने सांसद की गाड़ी को रोक दिया, जिसमें कई महिला कार्यकर्ता सवार थीं। इसी दौरान, दोनों यूट्यूब पत्रकारों ने तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। तस्वीरें खींचने के बाद गाड़ी हवाई अड्डे के अंदर चली गई।

    फिर तुरंत उसी गाड़ी से सांसद अजय मंडल दलबल के साथ पहुंच गए। फोटो लेने के सवाल पर भड़क उठे। उन्होंने स्वयं, अंगरक्षकों और उनके समर्थकों ने दोनों यूट्यूब पत्रकारों को मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दी।

    इतना ही नहीं, दोनों के साथ मारपीट के बाद उनकी मोबाइल भी छीन ली गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों से तिलकामांझी थाने में केस दर्ज कराया गया है।

    गाली -गलौज के मामले पर भी अजय मंडल ने दिया जवाब

    सांसद अजय मंडल ने कहा कि हमने पत्रकार को गाली नहीं दिया बल्कि अपने बॉडीगार्ड को दिया था। मैंने उनको बोला कि तुमलोग दूसरे काम से आए हो तो ये क्या कर रहे हो। अजय मंडल ने कहा कि दोनों पक्ष से गाली-गलौज किया जा रहा था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: मुश्किल में फंसे भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल, मारपीट से आहत पत्रकार ने उठाया बड़ा कदम

    Bihar Politics: बिहार में जदयू सांसद की गुंडागर्दी, पत्रकारों को जमीन पर पटककर पीटा, गाली-गलौज का भी आरोप