Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये जाति ढीठ होती है', जदयू MLA ने क्यों कहा? कारोबारी के मर्डर पर बयान से बिहार में मचा सियासी बवाल

    Updated: Mon, 05 May 2025 02:03 PM (IST)

    नवगछिया बाजार में व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के बाद व्यापारियों ने पुलिस गश्त बंद होने का आरोप लगाया। विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व एसपी पर गंभीर आरोप लगाए और कुछ जातियों पर भी टिप्पणी की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक पर राजनीति करने का आरोप लगाया। राजद नेता शैलेश यादव और पूर्व सांसद अनिल यादव ने भी विधायक की आलोचना की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

    Hero Image
    घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे विधायक गोपाल मंडल। (जागरण)

    संवाद सूत्र (बिहपुर) भागलपुर। नवगछिया बाजार में रविवार की रात व्यवसायी विनय गुप्ता की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

    घटना के कुछ समय बाद गोपालपुर के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

    व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि नवगछिया बाजार में पिछले दो-तीन वर्षों से पुलिस पेट्रोलिंग पूरी तरह बंद है। इस पर विधायक ने कहा कि यह व्यवस्था पूरणा झा द्वारा बंद कराई गई थी।

    पूर्व एसपी पर लगाया गंभीर आरोप

    उन्होंने पूर्व एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपराधियों के साथ मिलकर शराब पीते थे और अनुचित गतिविधियों में लिप्त थे, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा। विधायक ने कहा कि जब वे नवगछिया में तीन वर्षों तक रहे, तब कोई भी अपराध नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ जातियां होती हैं ढीठ

    उन्होंने बाजारवासियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे समय पर सही निर्णय नहीं लेते और अंत में वोट बिगाड़ देते हैं। विधायक ने कुछ जातियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वे ढीठ और अनुशासनहीन होते हैं।

    नगर पंचायत अध्यक्ष पर बोला हमला

    उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव पर भी हमला बोला और कहा कि उनके कारण स्थिति बिगड़ी है।

    डब्लू यादव पर आरोप लगाया गया कि वे पांच-छह अपराधियों के साथ मिलकर अराजकता फैला रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

    प्रशासन कर रहा अपना काम

    पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है, लेकिन यदि कोई घर में घुसकर हत्या करता है तो प्रशासन क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी केवल सुरक्षा चाहते हैं और पुलिस को सशक्त होना चाहिए।

    विधायक ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल चुनाव लड़ने आते हैं, कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करता। उन्होंने स्वयं को सही ठहराते हुए कहा कि वे हमेशा सही समय पर सही बात बोलते हैं, भले ही लोग उन्हें गलत समझें।

    विधायक कर रहे राजनीति

    नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमसागर यादव। (फाइल फोटो)

    इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमसागर यादव ने कहा कि विधायक दुख की इस घड़ी में राजनीति कर रहे हैं। वह विभिन्न जातियों और अधिकारियों पर आरोप लगाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

    खुद के आचरण की करें समीक्षा

    राजद नेता शैलेश यादव ने कहा कि विधायक को दूसरों को नैतिकता का प्रमाणपत्र देने से पहले खुद के आचरण की समीक्षा करनी चाहिए।

    राजद नेता शैलेश यादव। 

    उन्होंने कहा कि घटना की संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर विधायक ने चुनावी बातें करके अपनी अपरिपक्वता का परिचय दिया है।

    सत्ता के नशे में चूर हैं विधायक

    पूर्व सांसद अनिल यादव।

    पूर्व सांसद अनिल यादव ने विधायक के जातिगत टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में वे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं और जनता समय आने पर उन्हें करारा जवाब देगी।

    घटना की हो निष्पक्ष जांच

    पूर्व विधायक अमित राणा ने घटना को जघन्य और दुखद बताते हुए सरकार से मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कठोर सजा मिले।

    पूर्व विधायक अमित राणा।

    साथ ही व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: नवगछिया में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

    'PM मोदी पर पूरा भरोसा'; पहलगाम हमले पर बोले बिहार गवर्नर, श्लोक सुनाकर धर्म की परिभाषा समझाई