अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : वाह! महिलाओं को सौंपी गई डीएमयू स्पेशल ट्रेन की चाबी, टीटीई और खाकी ने बनाया अनुशासन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को लेकर खास पहल देखने को मिली। रेलवे ने यहां डीएमयू स्पेशल ट्रेन की चाबी महिलाओं को सौंप दी। लोको पायलट टीटीई और सुरक्षा में महिला सिपाही ही तैनात रहीं। पढ़ें पूरी खबर...

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कटिहार रेल मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश देने को लेकर डीएमयू स्पेशल ट्रेन मनिहारी होते हुए तेजनारायणपुर स्टेशन तक पहुंची। ट्रेन में लोको पायलट (ड्राइवर), गार्ड व टीटीई के रूप में महिला रेलकर्मी थी। वहीं सुरक्षा की कमान भी आरपीएफ की महिला बल संभाल रही थी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को तेजनारायणपुर कटिहार डीएमयू स्पेशल ट्रेन की कमान पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथों में रही।
डीएमयू स्पेशल ट्रेन में ड्राईवर, गार्ड,टीटीई से लेकर आरपीएफ की महिला जवान थीं। प्रतिदिन परिचालित होने वाली डीएमयू स्पेशल ट्रेन में लोको पायलट के रूप में महिला ड्राइवर ड्यूटी रोस्टर के आधार पर होती हैं। लेकिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्रेन परिचालन की कमान महिला कर्मियों के कंधे पर ही रही। डीएमयू स्पेशल ट्रेन में ड्राईवर कुमारी सोनी वर्मा थी तो गार्ड पुष्पा कुमारी रही।
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022: शराब की गंध आते ही भट्ठी पर धावा बोल देती थी अनामिका, बंद करवा दिया ये धंधा
जबकि टीटीई सरिता झा एवं प्रेमी कुल्लु रही। आरपीएफ की अवर निरीक्षक मुक्ति सहित महिला बल की दीपिका एवं सीमा थी। लोको पायलट कुमारी सोनी वर्मा ने बताया कि बचपन मे ट्रेन चलाते ड्राइवर को देख ट्रेन का चालक बनने की सोची। प्रतियोगी परीक्षा के दौरान कई तरह की बाधा भी सामने आई।
हिम्मत नहीं हारते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करती रही । उन्होंने कहा कि सहयोगियों व विभागीय अधिकारियों का सहयोग भी मिल रहा है। महिला रेलकर्मियों ने कहा कि इस मुहिम से महिलाओं व युवतियों को प्रेरणा मिलेगी। कई क्षेत्रों में महिलाएं अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। वहीं ट्रेन में इन्हें देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।