Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर सुर्खियों में आए गोपाल मंडल, अपने ही नेता को कहा- 'इनको ज्ञान नहीं है...उधर आनंद मोहन-पप्पू यादव और इधर मैं'

    Bihar Politics News Hindi जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस इलाके में मैं नहीं तो कौन। उन्होंने कहा कि जनता इनसे नहीं मिल पाती है लेकिन मैं जनता के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहता हूं। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:27 AM (IST)
    Hero Image
    फिर सुर्खियों में आए गोपाल मंडल, अपने ही नेता को खूब सुनाया। फाइल फ़ोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस इलाके में मैं नहीं तो कौन..। हम तो फाइटर है। उधर (कोसी-सीमांचल) आनंद मोहन और पप्पू यादव है, इधर सिर्फ मैं। मेरे अलावा कौन बोलेगा। मैं जनता का नेता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, गोपाल मंडल को शनिवार को लाजपत पार्क में आयोजित सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था। नवगछिया में भी कार्यकर्ता सम्मेलन होना है और वह गोपालपुर से विधायक हैं, लेकिन गोपाल मंडल बिना बुलाए ही सम्मेलन में पहुंच गए और मंच साझा किया।

    में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है- गोपाल मंडल

    सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष को ज्ञान की कमी है। सचेतक को नहीं बुलाया, जबकि हमें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है।

    मंच पर बैठे सुल्तानंगज विधायक प्रो. ललित मंडल और सांसद अजय मंडल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जनता इनसे नहीं मिल पाती है, लेकिन मैं जनता के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहता हूं। हमने संघर्ष किया है, इसलिए एक पैर बाहर दूसरा जेल में। फाइटर के लिए कोई खास बात नहीं है।

    आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार का जब इतिहास लिखा जाएगा तो मुख्यमंत्री का नाम स्वर्ण अक्षरों में होगा। प्रदेश के विकास के लिए एक सोच के साथ मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर अन्य बदलाव किया है। जनता अब विपक्ष को पूरी तरह से नकार चुकी है।

    आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य

    • उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य है। आप सभी की बदौलत इस लक्ष्य को पार कर जाएंगे।
    • आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देते हुए कहा कि सरकार की विकासकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
    • लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान और मदद करें।

    रत्नेश सदा ने क्या कहा?

    मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि विगत 19 वर्षों से मुख्यमंत्री महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं। दूसरे तथाकथित समाजवादी नेता आज परिवारवादी हो गए हैं। मुख्यमंत्री सभी वर्गों के लिए काम करते हैं, वोट की चिंता नहीं करते हैं।

    उन्होंने कहा कि आप सभी अपने इरादे को बुलंद रखिये और लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लीजिए। इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर चर्चा की। इनके अलावा विधान परिषद में उपनेता ललन सर्राफ ने कहा अपने नेताओं को सुनने के लिए गांव-गांव से कार्यकर्ता पहुंचे हैं। भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि सभी मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Purnia News: पूर्णिया में बेच दी सरकारी जमीन, मंत्री तक पहुंची शिकायत तो खुला राज; 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    Bihar News: शराब का तर्क देकर ज्ञान बांटने वाली महिला शिक्षक और एचएम पर कार्रवाई की अनुशंसा, खतरे में पड़ी नौकरी