Bhagalpur News: नहाने गए 4 युवक कोसी नदी में डूबे, 2 की बची जान; 2 की तलाश जारी
कोसी नदी में डूबने की घटना में चार युवकों में से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है। डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों लापता युवक इंटर के छात्र बताए जा रहे हैं। ये चारों लोग स्नान करने गए थे।
संवाद सूत्र, बिहपुर। प्रखंड अंतर्गत हरिसो बगजान कोसी तटबंध के किनारे स्नान करने गए चार युवक नदी में डूब गए। इनमें से दो युवक किसी तरह पानी से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं।
डूबे युवकों की तलाश जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही हरियो, झंडापुर, औलियाबाद और दयालपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण और डूबे युवकों के स्वजन कोसी घाट पर पहुंच गए। वहां स्थानीय गोताखोरों ने नदी में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी।
इस हादसे की सूचना पर झंडापुर थाना, नदी थाना पुलिस और अंचल कार्यालय की ओर से भी गोताखोर मौके पर पहुंचे और खोज अभियान में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के चकप्यारे वार्ड संख्या चार निवासी मजदूर मो. संजय अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र साकिर अंसारी और मजदूर आलम उर्फ बित्तू अंसारी का 18 वर्षीय पुत्र साकिब अंसारी अब भी लापता हैं और उनकी तलाश नदी में जारी है।
दो युवकों को सुरक्षित निकाला
वहीं, जो दो युवक सुरक्षित बाहर निकल आए, उनमें एक की पहचान रुस्तम का 18 वर्षीय पुत्र आफताब के रूप में हुई है। तेज धूप के बावजूद घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
डूबे युवकों के परिजनों के करुण चीत्कारों से माहौल बेहद गमगीन हो गया है। नदी में डूबे दोनों युवक इंटर के छात्र बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
फर्जी लोको पायलट बनकर ट्रेनों में कर रहा था ऐसी हरकत, GRP ने पकड़ा तो खुला राज... हर कोई दंग!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।