पूर्णिया के रूपौली में किसान की निर्मम हत्या, खेतों में पड़ा मिला शव, इलाके में सनसनी
पूर्णिया के रुपौली में किसान की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। किसान का शव परिजनों ने मकई खेत से बरामद किया है। किसान का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर...

संवाद सूत्र, रुपौली पूर्णिया: रुपौली के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के श्रीमता गांव निवासी किसान राजेश मंडल की अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। किसान का शव मकई खेत से शनिवार की देर शाम बरामद किया गया। शव को जप्त कर टीकापट्टी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारायण मंडल का पुत्र जो कि पेशे से किसान है अपनी पत्नी और बच्चों के साथ श्री माता बहियार में मकई पटवन के लिए गया था। मकई पटवन के दौरान शाम चार बजे तक उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ थे। शाम होने के कारण पत्नी और बच्चे खेत में राजेश मंडल को यह कह कर छोड़ कर गए कि वह पटवन कर जल्द लौट घर आए। लेकिन जब देर शाम भी राजेश मंडल घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और राजेश के पिता नारायण मंडल उसे ढूंढते हुए मकई खेत पहुंचे।वहां मकई खेत में राजेश का शव पड़ा हुआ था तथा उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: भागलपुर बम ब्लास्ट का आतंकी कनेक्शन: लीलावती का मकान मालिक मुहम्मद आजाद संदिग्ध, वही सप्लाई करता था विस्फोटक!
घटना की सूचना राजेश के पिता ने परिजनों को दी इसके बाद कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने के बाद टीकापट्टी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार राजेश एवं उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ऐसे में राजेश की गला रेत कर हत्या किसने और क्यों की यह जांच का विषय बना हुआ है। राजेश के गले पर धारदार हथियार से हमले के तीन निशान पाए गए हैं। राजेश अपने पिता का एकलौता संतान था तथा उसे भी एक आठ साल का पुत्र था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।