Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंदा, एक की मौत; तीन गंभीर

    भागलपुर के अजगैवीनाथ धाम मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भोजन कर रहे एक परिवार को रौंद दिया जिसमें चार लोग घायल हो गए और एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    By Amar Kumar Anand Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:27 AM (IST)
    Hero Image
    अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार लोग को रौंदा, एक की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अजगैवीनाथ धाम। थाना क्षेत्र के अजगैवीनाथ धाम -मुंगेर मुख्य मार्ग पर मसदी पार्किंग स्थल शौचालय के समीप मंगलवार की देर रात ग्रामीण पथ के किनारे सामूहिक रात्रि भोजन के लिए बैठे एक ही परिवार के कई लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान एकचारी थाना क्षेत्र के चांदपुर-रसलपुर निवासी गौतम मल्लिक, आशा देवी, रीता देवी, एवं दो वर्षीय बालक अमर कुमार के रुप हुई है।

    आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल आशा देवी एवं दो वर्षीय बालक अमर कुमार को चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया। इसी दौरान दो वर्षीय बच्चा अमर की मौत हो गई।

    वहीं, वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। इधर बुधवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

    मामले में मृतक के पिता गौतम मल्लिक द्वारा अज्ञात वाहन चालक को आरोपी बनाते थाना से शिकायत की है। जिसे थाना द्वारा यातायात थाना भागलपुर अग्रसारित कर दिया गया। घटना के बाबत मृतक के पिता ने बताया कि मृतक मेरा एकलौता संतान था।

    हमलोग बाईपास रोड में अस्थाई रुप से रहते है और श्रावणी मेला में मसदी बगीचा पार्किंग शौचालय में सफाई का काम करने अजगैवीनाथ धाम आए थे।

    शौचालय के पास ही रह रहे थे। मंगलवार की रात सभी परिवार ग्रामीण पथ के किनारे भोजन करने बैठे थे।

    भोजन करते समय उजले रंग की चार पहिया वाहन रौंदते हुए भाग गया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन को यातायात थाना भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: मुठभेड़ में तीन गोलियों से ढेर हुआ था राजा, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें- Jamui News: प्रेमी की शादी तय होने की भनक लगते ही कटनी से सोनो पहुंची प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा