Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: प्रेमी की शादी तय होने की भनक लगते ही कटनी से सोनो पहुंची प्रेमिका, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

    By Jagran NewsEdited By: Divya Agnihotri
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:08 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के कटनी से एक युवती अपने प्रेमी से मिलने जमुई के सोनो पहुंची। युवती जो कटनी में युवक के साथ काम करती थी उससे शादी करना चाहती थी। युवक के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद सोनो चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप किया और युवती के परिवार को सूचित किया।

    Hero Image
    प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, सोनो(जमुई)। प्रेम में पागल एक युवती बुधवार को अकेले ही मध्य प्रदेश के कटनी से सोनो पहुंच गई। यहां सोनो चौक पर उसने युवक से आमने-सामने मुलाकात की, फिर शुरू हुआ प्रेम, वाद-विवाद और जिद का एक हाई वोल्टेज ड्रामा, जो घंटेभर तक चला और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि प्रखंड के कुहिला गांव निवासी प्रदीप दास का पुत्र निवास कुमार कटनी की एक गारमेंट्स फैक्ट्री में काम करता था। वहीं फैक्ट्री में काम करने वाली मध्य प्रदेश के कटनी की आसनी सिंह से उसकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और वे प्रेम संबंध में बंध गए।

    आसनी इस रिश्ते को लेकर बेहद गंभीर थी और उसने निवास के साथ शादी के सपने भी संजो लिए थे। कुछ महीने पहले निवास अपने गांव कुहिला लौट आया। घर आकर वह आसनी से बातचीत करना भी बंद कर दिया। इस बीच स्वजनों ने उसकी शादी किसी अन्य लड़की से तय कर दी। आसनी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह स्तब्ध रह गई।

    प्रेम में धोखा पाने की पीड़ा उसे अंदर ही अंदर तोड़ रही थी, लेकिन हार न मानते हुए उसने प्रेमी से जवाब मांगने का फैसला किया। बुधवार को आसनी अकेली ही कटनी से ट्रेन पकड़कर सोनो पहुंची। यहां चौक पर जब उसकी प्रेमी से आमने-सामने मुलाकात हुई तो उसने साफ कहा कि वह उसी से शादी करेगी और अब वापस नहीं जाएगी।

    आसनी प्रेमी निवास से शादी की जिद पर अड़ी रही, जबकि निवास और उसके माता-पिता युवती को अपनाने से साफ इनकार करते रहे। इसको लेकर सोनो चौक पर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।आसनी के अड़ जाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

    स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को थाना लाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती बालिग है और कटनी की रहने वाली है। उसके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner