Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार में ड्रेस कोड : हाईकोर्ट में जज IAS पर गरजें...फिर DM कुर्ता-पायजामा वाले मास्टर साहब पर, आखिर चल क्या रहा है?

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 09:26 PM (IST)

    बिहार में ड्रेस कोड बड़ा मसला बनता जा रहा है। ऐसा हम नहीं हाल-फिलहाल में सामने आए कुछ मामले बयां कर रहे हैं। पटना हाई कोर्ट के जज ने जहां दो बड़े आईएएस अधिकारियों को ड्रेस कोड के बाबत जमकर फटकारा था। वहीं अब बतौर डीएम आईएएस अधिकारी शिक्षकों को।

    Hero Image
    बिहार में ड्रेस कोड : आईएएस और शिक्षक की ड्रेस कैसी हो ?

    आनलाइन डेस्क, भागलपुर : इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर 'बिहार में ड्रेस कोड' को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मामला तब तूल पकड़ा, जब एक कुर्ता-पायजामा पहने शिक्षक को डांटते हुए जिलाधिकारी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो गया। मामला लखीसराय जिले का है और तब का है, जब जिलाधिकारी निरीक्षण करने एक स्कूल पहुंचे। लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह ने स्कूल में कुर्ता-पायजामा पहने शिक्षक पर नाराजगी जताते हुए, उनको जनप्रतिनिधि न बनने की सलाह तक दे डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला यहां तक तो सही था लेकिन जब शोकाज और वेतन बंद कर देने का आदेश डीएम द्वारा दिया गया, तो इसे इंटरनेट मीडिया पर सवाल खड़े होने लगे। शिक्षकों के ग्रुप 'एजुकेशन आफ बिहार' के ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा करते हुए सवाल किए गए, 'क्या भारत में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा पहनने पर रोक है? क्या कुर्ता-पायजामा पहनने के जुर्म में शोकाज और वेतन बंद करना उचित है?' यही नहीं, कुछ लोगों ने तो वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को टैग कर दिया।

    पूर्णिया के दो शिक्षक का भी रोका गया वेतन 

    लखीसराय का मामला एक सप्ताह पुराना है लेकिन हाल ही में पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत ने भी कुर्ता-पायजामा पहने दो शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया था।

    ये रही वो खबर : कुर्ता-पायजामा वाले मास्टर साहब को देख भड़क गए पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत, रोक दी दो अध्यापकों की सैलरी...

    बिहार में ड्रेस कोड ?

    बता दें कि इन मामलों से पहले दो आईएएस अधिकारियों को कोर्ट में उपस्थित होने के दौरान उनके ड्रेस कोड को लेकर जज ने जमकर सुनाया था, जिसका भी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, अब बतौर डीएम आईएएस अधिकारियों द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों ने सवाल खड़ा कर दिया कि क्या कोई ड्रेस कोड है? या ड्रेस कोड जरूरी हो गया है। तो बता दें कि पिछले साल शिक्षकों के ड्रेस कोड के लिए कुछ जिलों में पहल की गई थी। इससे संबंधित खबरें भी जागरण में प्रकाशित की गई। पिंक शर्ट और नेवी ब्लू पैंट शिक्षकों के लिए और शिक्षिकाओं के लिए पिंक कलर के बार्डर वाली साड़ी या सलवार सूट पहनने पर चर्चा हुई थी। खैर, ड्रेस कोड पर अंतरिम मुहर या कोई सार्वजनिक ऐलान नहीं हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: जब छात्राओं को साड़ी-ब्लाउज पहनने का निर्देश, दो चोटियां... नए ड्रेस कोड से चर्चा में भागलपुर