दो चोटी नहीं, अब बिहार के इस कालेज ने छात्राओं के लिए साड़ी-ब्लाउज किया अनिवार्य, नए ड्रेस कोड में कलर भी तय
बिहार के भागलपुर का एसएम कालेज अपने नए नए निर्देशों को लेकर सुर्खियों में रहा है। एक दफा फिर कालेज ने नया ड्रेस कोड लागू किया है। अबकी पीजी छात्राओं के लिए साड़ी-ब्लाउज अनिवार्य कर दिया है। लाल पाढ़ सहित लेमन येलो साड़ी और लाल ब्लाउज किया गया है अनिवार्य।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : एसएम कालेज में इंटर की छात्राओं के लिए दो चोटी में आने की अनिवार्यता के बाद प्राचार्य डा. रमन सिन्हा विवादों में आ गए थे। इस निर्देश के बाद वे इंटरनेट मीडिया पर भी वे खूब ट्रोल हुए थे। अब उन्होंने पीजी छात्राओं के लिए माह में एक दिन साड़ी-ब्लाउज पहनकर आने की अनिवार्यता कर दी है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को कालेज में निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को नए नियम को लागू कराने का निर्देश दिया है।
पीजी छात्राओं को प्राचार्य ने निर्देश दिया है कि नए वर्ष जनवरी 2022 से प्रत्येक माह की 15 तारीख को साड़ी-ब्लाउज में ही कालेज आएंगी। इसके लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। छात्राओं को लाल पाढ़ सहित लेमन येलो साड़ी और लाल ब्लाउज पहनना होगा। यदि 15 तारीख को रविवार या कोई अवकाश होता है तो अगले कार्य दिवस पर उपयुक्त ड्रेस कोड प्रभावी माना जाएगा। उन्होंने विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों से अनुरोध किया है परंपरागत भारतीय परिधान को एक दिन लागू करने का प्रयास करें।
दो चोटी वाले मामले में खूब हुआ था विवाद
कुछ माह पूर्व प्राचार्य ने इंटर की छात्राओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया था। जिसमें छात्राओं के लिए दो चोटी में आना अनिवार्य किया गया था। इस मामले में कई छात्र संगठनों ने भी विरोध किया था। मामले में प्राचार्य ने कहा था कि ड्रेस तय करने के लिए कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में ही नया ड्रेस कोड तय किया गया था।
स्मार्ट वाच पहनने पर छात्र निष्कासित
टीएमबीयू के पीजी रसायन शास्त्र विभाग में टीएनबी कालेज के एमएससी सेमेस्टर तीन के छात्र ओम बिहारी सुंदरम को स्मार्ट वाच पहनने पर निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने निष्कासन के विरूद्ध कुलपति को शिकायत पत्र लिखा है। ओम ने कुलपति से इस मामले मेें जांच की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वे नौ दिसंबर को सेमेस्टर तीन पेपर सीसी-11 की परीक्षा दे रहे थे। तभी वीक्षक ने स्मार्ट वाच पहना देख उनकी काफी छिन ली ओर निष्कासित कर दिया। शिकायत में कहा है कि उन्होंने किसी तरह के नकल के लिए वाच का प्रयोग नहीं किया है। उन लोगों को इसके लिए पहले किसी तरह की हिदायत नहीं दी गई थी कि उन्हें किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट नहीं रखना है। उन्होंने कैरियर का हवाला देते हुए कहा है कि जांच तक आगे की परीक्षा में शामिल होने दिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।