Bhagalpur Metro: भागलपुर मेट्रो को लेकर आया नया अपडेट, बिहपुर विधायक ने नगर आयुक्त से की ये मांग
भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन हेतु हो रहे व्यवहारिता अध्ययन को लेकर बिहपुर विस के विधायक ने नगर आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने नगर आयुक्त से प्रतिवेदन मांगा है। भागलपुर से बिहपुर तक मेट्रो रेल सेवा शुरू कराने को लेकर बिहपुर विधायक बीते काफी समय से सक्रिय हैं। विधायक द्वारा पीएमओ केद्रीय रेलमंत्री बिहार के सीएम व डिप्टी सीएम को भी पत्र लिखा जा चुका है।
संवाद सूत्र, बिहपुर। भागलपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना (Bhagalpur Metro Rail Project) को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी सह अपर निदेशक संदीप कुमार ने भागलपुर निगम के नगर आयुक्त को बिहपुर विस के विधायक ने चिट्ठी लिखी है।
प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग
बिहपुर विस के विधायक ने नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी।
इसमें कहा गया कि भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन हेतु हो रहे व्यवहारिता अध्ययन से संबधित बिहपुर विस के विधायक इ. शैलेंद्र से प्राप्त के आलोक में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है।
पत्र में बताया गया है कि विहपुर विधायक इ.शैलेंद्र द्वारा भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन हेतु हो रहे व्यवहारिता अध्ययन मेट्रो स्टेशन निर्माण व संरेखन से संबधित सुझाव उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि भागलपुर से बिहपुर तक मेट्रो रेल सेवा शुरू कराने को लेकर बिहपुर विधायक बीते काफी समय से सक्रिय हैं। इसको लेकर उन्होंने पीएमओ, केद्रीय रेलमंत्री, बिहार के सीएम व डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर उपरोक्त मांग कर चुके हैं।
24 किलोमीटर लंबी होगी भागलपुर मेट्रो
भागलपुर मेट्रो रेल परियोजना में दो रूट पर मेट्रो चलेगी, जिसकी कुल लंबाई 24 किलोमीटर होगी। 24 किलोमीटर की दूरी में 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। अगर कोई परेशानी नहीं आई तो साल 2030 तक भागलपुर में मेट्रो शुरू हो सकती है।
रेड लाइन में बन सकते हैं ये स्टेशन
सैदपुर डीपो, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जीरोमाइल चौक, भागलपुर हवाई अड्डा, आनंदगढ़ कालोनी, तिलकामांझी चौक, पुलिस लाइन, भीखनपुर, भागलपुर बस डीपो, भागलपुर रेलवे स्टेशन में इंटरचेंज स्टेशन। ब्लू लाइन में तातारपुर, टीएनबी कालेज, नाथनगर, चंपा नदी स्टेशन बनेगा।
दूसरे कॉरिडोर में भागलपुर रेलवे स्टेशन, मुजाहिदपुर, महेशपुर, आनंद मार्ग कॉलोनी, बदरे आलमपुर, भैरोपुर व जगदीशपुर के वास्तु विहार में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।
भागलपुर के अलावा इन शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो
भागलपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया में भी मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर किए जा रहे सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन चारों शहरों में एजेंसी राइट्स लिमिटेड सर्वे करके विस्तृत परिचालन योजना (मोबिलिटी प्लान) और वैकल्पिक विश्लेषण की रिपोर्ट तैयार की गई है।
जाम से मिलेगी राहत
राजधानी पटना के साथ ही भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो का काम चल रहा है। इन शहरों में मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही आवागमन भी आसान हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।