Bhagalpur News: भागलपुर में PPP मोड पर विकसित होगा इंडस्ट्रियल सर्किल, उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
भागलपुर जिले के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दो नई पहल शुरू की गई हैं। इसके तहत जिले में राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड को पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का निर्माण होगा जिसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने डीएम को पत्र भेजा है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिले के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दो महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पहला, बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (बीसीआईडीसीएल) की इकाई को पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर विकसित किया जाएगा। दूसरा, जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा
औद्योगिक सर्किल के विकास के लिए बिहार स्पन सिल्क मिल, बहादुरपुर की जमीन को कमर्शियल रेट पर उपलब्ध कराने के लिए बीसीआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने भागलपुर के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) को पत्र भेजा है। इससे जिले में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
अस्पताल निर्माण के लिए जमीन की मांग
वहीं, ईएसआईसी अस्पताल निर्माण के लिए श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने भागलपुर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले अस्पताल के लिए सबौर मौजा में जमीन चिन्हित की गई थी, लेकिन वह क्षेत्र लो-लाइंग होने के कारण विभाग ने दूसरी जगह जमीन मांगी है।
विवाद रहित और अतिक्रमण मुक्त जमीन की मांग
भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल के लिए 5.5 एकड़ विवाद रहित और अतिक्रमण मुक्त भूमि उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही, वहां तक सुगम मार्ग हो और ऊपर से ट्रांसमिशन लाइन न गुजरती हो।
उपयुक्त जमीन मिलने पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, औषधालय और शाखा कार्यालय खोले जाएंगे। इन दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने से जिले के औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
अररिया: नियोजन मेला में 303 आवेदकों को अगले चरण के लिए किया गया शार्टलिस्ट
श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार और जिला नियोजनालय, अररिया के तत्वावधान में शुक्रवार को संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन -सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजन किया गया।
नियोजन मेला में शामिल हुए लोग।
जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का जिलाधिकारी अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ वक्कास एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस नियोजन मेला में 17 कंपनियों के स्टॉल के साथ ही 09 विभागीय स्टाल लगाया गया था, जिसमें विभिन्न पदों हेतु कुल 764 बायोडाटा प्राप्त किया गया। उनमें से 303 आवेदकों को अगले चरण हेतु शार्टलिस्ट किया गया है।
इस क्रम में विभागीय स्टाल द्वारा 360 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें
Bihar RERA: रेरा के एक्शन से प्रमोटरों के उड़े होश, इस एक गलती पर लगा दिया 50-50 हजार का जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।