शादी की पहली सालगिरह पर नहीं पहुंचा पति तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी, मिथुन बोला- मुझे लौटने में देर हो गई
नाथनगर के छींट राघोपुर गांव में रूपा कुमारी ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर पति मिथुन मंडल के देर से घर आने पर गुस्से में आत्महत्या कर ली। मिथुन ने बताया कि वह देर रात यज्ञ में गया था लौटने पर रूपा ने गुस्से में फंदा लगाकर जान दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना का असल कारण जानने की बात की है। एफएसएल टीम ने जांच की।

संवाद सूत्र, नाथनगर। शादी की पहली सालगिरह पर पति घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर पंचायत स्थित छींट राघोपुर गांव में बुधवार सुबह घटी। पुलिस को तीन घंटे बाद घटना की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। साक्ष्य भी इकट्ठे किए।
शव को जब पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा तो स्वजनों ने इसका विरोध किया। बाद में समझाने पर माने। पुलिस ने बताया कि गांव में कई तरह की बातें हो रही हैं, पर वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
कब क्या हुआ?
मिथुन मंडल और रूपा कुमारी की शादी बीते वर्ष 12 मार्च को हुई थी। रूपा रात में 12 बजे मिथुन को हैपी एनिवर्सरी बोलने के लिए जल्दी आने बोली थी। लेकिन वह रात 12 बजे के बाद पहुंचा। इसी गुस्से में उसने फंदे से लटककर जान दे दी।
जैसा मिथुन ने क्या कहा?
मृतका के पति मिथुन ने बताया कि रात में मैं यज्ञ देखने अजमेरीपुर बैरिया चला गया था। लौटने में देर हो गई। रूपा मुझे जल्दी बुला रही थी। देर होने पर वह गुस्सा हो गई और उसने घर में ही फंदे से लटककर जान दे दी।
उसने बताया कि वह चालक है। मार्केटिंग ऑफिसर की गाड़ी चलाता है। रात में जब देर से पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था। मैंने किसी को जगाया नहीं। बासा पर जाकर सो गया।
सुबह करीब छह बजे रूपा ने मुझे जगाकर खुद से दवा भी दी। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। 7:30 बजे के करीब स्नान कर जब मैं पहुंचा तो देखा कि कमरा बंद था। आवाज लगाने पर जवाब नहीं मिला तो धक्का मारकर दवारजा तोड़ दिया। अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि वह फंदे से झूल रही थी।
छींट राघोपुर गांव में रूपा कुमारी ने आत्महत्या की है। घटना के पीछे का कारण पति से किसी बात को लेकर अनबन बताया जा रहा है। एफएसएल की टीम ने जांच की है। बाडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। - राकेश कुमार, डीएसपी टू
ये भी पढ़ें- Ara News: एनकाउंटर में घायल गैंगस्टर छोटू मिश्रा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा; पुलिस ने भांजी लाठियां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।