Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में खौफनाक वारदात, पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या; फिर खुद फांसी लगाकर दी जान

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:02 AM (IST)

    भागलपुर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है जहां एक पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी फांसी पर झूल गया। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में शादी के बाद से ही जमकर विवाद होता था। फिर यह विवाद चरम पर पहुंच गया। मंगलवार की रात विवाद इतना आगे बढ़ गया कि पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

    Hero Image
    भागलपुर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट (जागरण)

    संवाद सूत्र, (शाहकुंड) भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदर गांव में मंगलवार की रात आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात दोनों के बीच जमकर हुआ झगड़ा

    मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि रंजन सिंह उर्फ मुरारी (30) की शादी पांच वर्ष पूर्व शाहकुंड प्रखंड के जगरिया पंचायत अंतर्गत छत्रपाल गांव की प्रीति कुमारी (25) से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चलता रहता था।

    मंगलवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर रवि रंजन ने प्रीति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    घटना की सूचना मिलते ही शाहकुंड एवं सजौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में पिता ने 4 बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया, 3 की मौत; आखिर क्यों उठाया ये कदम?

    Jamui News: खुद को 'हिंदू शेरनी' कहने वाली खुशबू पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं, जमुई हिंसा मामले में 4 और अरेस्ट

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।