Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Train : भागलपुर से दिल्ली जाना होगा आसान, अप्रैल-मई में चलेंगी ये ट्रेनें; एक क्लिक में जानिए सबकुछ

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 02:44 PM (IST)

    Special Train यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। भागलपुर से नई दिल्ली मालदा से नई दिल्ली और भागलपुर से उधना के लिए रेलवे की ओर से ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 22 कोच वाली 03483/84 ट्रेन में 20 जेनरल और दो स्लीपर बोगियां हैं।

    Hero Image
    Special Train : भागलपुर से दिल्ली जाना होगा आसान, अप्रैल-मई में चलेंगी ये ट्रेनें; एक क्लिक में जानिए सबकुछ

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Special Train विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जेनरल कोच में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। भागलपुर से 03483/84 भागलपुर-नई दिल्ली, 09037/09038 भागलपुर-उधना और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। 22 कोच वाली 03483/84 ट्रेन में 20 जेनरल और दो स्लीपर बोगियां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर से यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार और नई दिल्ली से रविवार और बुधवार को चलेगी। दोनों ओर से यह ट्रेन 14 ट्रिप चलेगी। भागलपुर से अप्रैल में 13, 16, 20, 23, 27, 30, मई में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 तारीख को चलेगी, जबकि नई दिल्ली से यह ट्रेन अप्रैल में 14, 17, 21, 24, 28 व मई में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को चलेगी।

    भागलपुर से 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से सुबह 10:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 4:10 बजे भागलपुर आएगी। सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, किऊल, लखीसराय, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सहित कई स्टेशनों पर दोनों ओर से इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

    इस दिन चलेगी भागलपुर-उधना एक्सप्रेस

    09037/38 भागलपुर-उधना एक्सप्रेस भागलपुर से 14 व 17 एवं उधना से यह ट्रेन 13 व 16 अप्रैल को चलेगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में भी 20 जेनरल और दो स्लीपर बोगियां हैं। भागलपुर से नंदुबार के यह ट्रेन रात 11 बजे चलेगी। जबकि उधना से दिन के 11:25 बजे खुलेगी। ट्रेन जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, डीडीयू, आरा, बक्सर, पटना के रास्ते भागलपुर आएगी।

    मालदा से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन

    वहीं, गर्मी की छुट्टीयों को लेकर ट्रेनों में चलने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने मालदा से नई दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 03413 मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 11, 14, 18, 21, 25, 28 अप्रैल और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 मई को चलेगी।

    ट्रेन नंबर 03414 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। अप्रैल में 12, 15, 19, 22, 26, 29 अप्रैल और मई में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 तारीख को रवाना होगी। ट्रेन मालदा से सुबह 7:10 पर चलकर साहिबगंज, कहलगांव होते हुए 10:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    पांच मिनट रुकने के बाद सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुुर रुकते हुए रवाना होगी।  इसी तरह नई दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 10:30 पर रवाना होगी। और अगले दिन सुबह 4:00 बजे भागलपुुर पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- 

    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने लिया फैसला; यह है कारण

    Train News: खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें; इस वजह से लिया फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner