Special Train : भागलपुर से दिल्ली जाना होगा आसान, अप्रैल-मई में चलेंगी ये ट्रेनें; एक क्लिक में जानिए सबकुछ
Special Train यात्रियों की ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। भागलपुर से नई दिल्ली मालदा से नई दिल्ली और भागलपुर से उधना के लिए रेलवे की ओर से ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 22 कोच वाली 03483/84 ट्रेन में 20 जेनरल और दो स्लीपर बोगियां हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Special Train विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जेनरल कोच में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। भागलपुर से 03483/84 भागलपुर-नई दिल्ली, 09037/09038 भागलपुर-उधना और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। 22 कोच वाली 03483/84 ट्रेन में 20 जेनरल और दो स्लीपर बोगियां हैं।
भागलपुर से यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार और नई दिल्ली से रविवार और बुधवार को चलेगी। दोनों ओर से यह ट्रेन 14 ट्रिप चलेगी। भागलपुर से अप्रैल में 13, 16, 20, 23, 27, 30, मई में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 तारीख को चलेगी, जबकि नई दिल्ली से यह ट्रेन अप्रैल में 14, 17, 21, 24, 28 व मई में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को चलेगी।
भागलपुर से 11 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से सुबह 10:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 4:10 बजे भागलपुर आएगी। सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, किऊल, लखीसराय, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सहित कई स्टेशनों पर दोनों ओर से इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
इस दिन चलेगी भागलपुर-उधना एक्सप्रेस
मालदा से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन
ये भी पढ़ें-
Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने लिया फैसला; यह है कारण
Train News: खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें; इस वजह से लिया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।