Train News: खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें; इस वजह से लिया फैसला
आद्रा-खड़गपुर रूट पर विकास कार्य के चलते रांची से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 18035/18036 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 25 अप्रैल 27 अप्रैल 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को रद्द रहेगी। 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को बदले रूट कतर कोटशिला–पुरुलिया–चांडिल– टाटानगर–खड़गपुर होकर चलेगी। इन ट्रेनों के रद्द और बदले रूट से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी बढ़ सकती है।

जागरण संवाददाता, रांची। आद्रा मंडल के आद्रा-खड़गपुर रेलखंड पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेन 18035/18036 खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 25 अप्रैल, 27 अप्रैल, 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को रद्द रहेगी।
18628 रांची–हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल वप 29 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला–बोकारो स्टील सिटी–चन्द्रपुरा–महुदा– आद्रा– खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला–पुरुलिया–चांडिल– टाटानगर–खड़गपुर होकर चलेगी।
18627 हावड़ा–रांची एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर–आद्रा–महुदा–चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी–कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर–टाटानगर–चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला होकर चलेगी।
20 अप्रैल को हटिया- झारसुगुड़ा-मेमू रहेगी रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन 18175/18176 हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को परेशानी बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।