Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने लिया फैसला; यह है कारण

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:07 PM (IST)

    श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने गिधनी स्टेशन पर 11 अप्रैल से लकेर 17 अप्रैल तक ट्रेनों का अस्थायी ठहराव का आदेश दिया है। जारी आदेश के तहत 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा। वहीं आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

    Hero Image
    Train News: खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने लिया फैसला; यह है कारण

    जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखंड के बोकारो में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने गिधनी रेलवे स्टेशन पर 11 अप्रैल से लकेर 17 अप्रैल तक उत्सव में शामिल होने वाले लोगों के लिए ट्रेनों का अस्थायी ठहराव का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेश के तहत 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस,12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस,12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस, ·22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा।

    वहीं 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू एक्सप्रेस तथा 18034 घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस का भी शनिवार को परिचालन होगा।

    मरम्मत कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

    दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के अंतर्गत मरम्मत का कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार आद्रा-खड़गपुर-आद्रा मेमू 24 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

    शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 25 से 27 अप्रैल, खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25 से 29 अप्रैल , आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल 27 से 29 अप्रैल, आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 27 से 29 अप्रैल , आसनसोल-दीघा-आसनसोल एक्सप्रेस 28 अप्रैल, रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस एवं 28 29 अप्रैल को भाया कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

    ये भी पढ़ें- 

    Train News: खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रहेगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें; इस वजह से लिया फैसला

    KYC के लिए अब किसानों को नहीं करना पड़ेगा भागदौड़, घर बैठे हो जाएगा काम; लिया गया ये फैसला