Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE बोर्ड में भागलपुर के छात्रों ने लहराया परचम, अब ड्रीम जॉब को पाने के लिए बहाएंगे पसीना

    आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जिसमें भागलपुर के कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। माउंट असीसि के आदित्य सेतु विज्ञान संकाय में जिला टॉपर बने जबकि ऋषभ राज और प्रज्ञा नमन ने 10वीं में संयुक्त रूप से टॉप किया। आयशा कॉमर्स में अव्वल रहीं। छात्रों ने भविष्य में इंजीनियर डॉक्टर सीए और सीएस बनने की इच्छा जताई।

    By Abhishek Prakash Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 01 May 2025 10:18 AM (IST)
    Hero Image
    अब सपनों को साकार करने की तैयारी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। आईसीएसई बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। विज्ञान संकाय में माउंट असीसि के आदित्य सेतु जिला टॉपर बने।

    आदित्य ने बताया कि मेरे पिता राजेश मिश्रा माउंट असीसि में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। बचपन से ही उन्होंने मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की पढ़ाई के अलावा भी मैंने निरंतर सात से आठ घंटे तक सेल्फ स्टडी की। आगे मैं इंजीनियर बनना चाहता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य ने कहा कि अभी जेईई मेन में मैंने 99 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया। अभी जेईई एडवांस की तैयारी में जुटा हूं। उम्मीद है कि जेईई एडवांस में भी मेरा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

    वहीं, आदित्य के पिता राजेश मिश्रा भी अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं। राजेश मिश्रा ने कहा कि आदित्य काफी मेहनती है। यह सफलता उसकी कठिन परिश्रम का परिणाम है।

    माता-पिता के सपने को साकार करना चाहता है ऋषभ

    दसवीं में संयुक्त रूप में सेंट टेरेसा के ऋषभ राज और माउंट कार्मल की प्रज्ञा नमन जिला टॉपर बनी। दोनों को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। ऋषभ राज ने बताया कि मेरे पापा राजेश प्रसाद और मां प्रीति प्रिया का सपना है कि मैं इंजीनियरिंग करूं। माता-पिता के सपने को सच करने के लिए मैंने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।

    स्कूल में नियमित कक्षा के साथ ही मैंने पांच से छह घंटे तक सेल्फ स्टडी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया। एक बार पढ़ाई करने के बाद मैं फिर से उसका रिविजन भी करता था।

    डॉक्टर बनना चाहती हैं प्रज्ञा नमन

    माउंट कार्मल की प्रज्ञा नमन ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता को देना चाहती हूं। उन्होंने बचपन से ही मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मेरा झुकाव शुरु से ही मेडिकल साइंस की ओर रहा है। इसलिए मैं आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हूं।

    प्रज्ञा नमन ने बताया कि मेरे पिता सुनील चंद्र साह राजकीय पॉलिटेक्निक नाथनगर के प्रिंसपल हैं। वहीं, मां ललिता देवी भी शिक्षिका हैं।

    सीए और सीएस करना चाहती हैं आयशा

    माउंट असीसि की आयशा कामर्स की जिला टॉपर बनी हैं। आयशा के पिता अशोक लोहारूका बिजनेसमैन हैं। आयशा ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा मैं कम से कम छह से आठे घंटे नियमित सेल्फ स्टडी करती थी।

    12वीं की परीक्षा बाद मैं एकाउंट एंड टैक्सेशन से स्नातक करने के लिए बेंगलुरु आ गई हूं। बेंगलुरु या दिल्ली से मैं स्नातक की डिग्री पूरी करूंगी। इसके बाद मैं सीए और सीएस की तैयारी करना चाहती हूं। पढ़ाई के दौरान स्वजनों का भरपूर साथ मिला।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar ICSE Result 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड में लड़कियों जलवा, एससी वर्ग का शानदार प्रदर्शन

    ICSE ISC Result 2025: उत्तर प्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट, किस जिले में किसने मारी बाजी, यहां जानिए अपने शहर का टॉपर