Bihar ICSE Result 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड में लड़कियों जलवा, एससी वर्ग का शानदार प्रदर्शन
सीआईएससीई (CICSE) बोर्ड 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं जिसमें लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं में 99.40% और 12वीं में 99.78% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं के परिणाम में थोड़ी गिरावट आई है जबकि 12वीं के परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है।
जागरण संवाददाता, पटना। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE Board Result 2025) ने बुधवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 10वीं और (आईसीएसई) 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया। राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का जलवा रहा।
10वीं में 99.40 प्रतिशत और 12वीं में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 10वीं में बिहार का रिजल्ट पिछर्ष्ज्ञ की तुलना 0.28 प्रतिशत घटा है। पिछले साल 10 वीं में 99.68 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। वहीं, 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 0.4 प्रतिशत बढ़ा है।
पिछले साल 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। इस बार बिहार से 12वीं में 99.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस बार राज्य से 10 वीं में 99.61 प्रतिशत छात्रा और 99.22 प्रतिशत छात्र रहे। वहीं, 12वीं में 99.81 प्रतिशत छात्रा और 99.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए।
राज्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 6,191 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 3,337 छात्र 2,854 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 902 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 371 छात्र और 531 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए।
10वीं में राज्य से 37 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं। इनमें 26 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा 12वीं में राज्य से दो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं। इनमें एक छात्र और एक छात्रा शामिल हैं।
एससी वर्ग का 10वीं में 98.66 प्रतिशत और 12वीं में 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट
राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 298 विद्यार्थी एससी कैटेगरी में शामिल हुए थे। इनका रिजल्ट 98.66 प्रतिशत रहा। 91 विद्यार्थी एसटी के शामिल हुए। इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
वहीं, ओबीसी के 2656 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनका पास प्रतिशत 99.28 प्रतिशत रहा। वहीं, 12वीं में 36 विद्यार्थी एससी कैटेगरी के शामिल हुए थे। इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।
पिछले साल भी एससी वर्ग का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। इसके अलावा 12वीं में 22 विद्यार्थी एससी के शामिल हुए। इनका रिजल्ट 95.45 प्रतिशत रहा। वहीं, ओबीसी 301 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनका पास प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें- ICSE 10th Result 2025: झारखंड की शांभवी ने रचा इतिहास, आईसीएसई दसवीं में 100% अंक लाकर बनीं नेशनल टॉपर
ये भी पढ़ें- ICSE ISC Result 2025: सीआईएससीई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, NCR के इन छात्र-छात्राओं ने बनाया रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।