Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE ISC Result 2025: सीआईएससीई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, NCR के इन छात्र-छात्राओं ने बनाया रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 01:16 PM (IST)

    CISCE ने आज आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% और आईएससी में 99.02% छात्र पास हुए हैं। दोनों में ही छात्राओं ने बाजी मारी है। आईसीएसई में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल।

    Hero Image
    काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने जारी किया रिजल्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आज आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईसीएसई में 99.09% पास प्रतिशत रहा, वहीं आईएससी का पास प्रतिशत 99.02% रहा। 

    आईसीएसई परीक्षा के लिए 252,557 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं आईएससी परीक्षा में 99,551 छात्र उपस्थित हुए थे।

    (खुशी का इजहार करते छात्र-छात्राएं। जागरण फोटो)

    आईसीएसई परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत 99.37 रहा, जबकि छात्रों का 98.84 प्रतिशत छात्र पास हुए।

    उधर, आईएससी में भी छात्राएं आगे रहीं और उनका पास प्रतिशत 99.45 रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 98.64 रहा है।

    10वीं के छात्र शौर्य पटेल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

    सीआईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ग्रेटर नोएडा के जीसस एंड मेरी कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थी खुशी का इंतजार करते दिखे। उधर, ग्रेटर नोएडा के जीसस एंड मेरी कान्वेंट स्कूल के 10वीं के छात्र शौर्य पटेल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट आने के बाद खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

    वहीं, गुरुग्राम में भी रिजल्ट आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। वहीं, आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में गुरुग्राम के अतुल कटारिया स्कूल की दसवीं की छात्रा वंशिका ने 96.2 अंक प्राप्त किए। 

    ग्रेटर नोएडा में सेंट जोसेफ स्कूल में 12वीं में शाश्वत कुमार श्रेष्ठ ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि सेंट जोसेफ स्कूल की वैष्णवी के 10वीं में 96.60 प्रतिशत अंक आए।

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) की परीक्षा 81,772 स्टूडेंट्स ने दी थी। वहीं, आईसीएसई 10वीं का प्रतिशत 98.40 रहा, जबकि आईएससी 12वीं का प्रतिशत 98.82 रहा है।

    वहीं, उत्तर प्रदेश में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।