Bhagalpur News: भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, बनेगा एक नया ओवर ब्रिज; खर्च होंगे 122 करोड़ रुपये
भागलपुर के लोगोंं के लिए बड़ी खुशखबरी है। शीतला स्थान चौक से गोराडीह सड़क पर बनने वाले आरओबी का एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया है। ROB के निर्माण पर 122 करोड़ और अप्रोच पथ के लिए भू-अर्जन पर 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान निर्माण स्थल देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने इसका एलान किया था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शीतला स्थान चौक से गोराडीह सड़क तक रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनेगा। इसके निर्माण पर 122 करोड़ और अप्रोच पथ के लिए भू-अर्जन पर 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानी बौंसी रेलवे पुल के ऊपर से गुजरने वाले फ्लाइओवर के निर्माण की कुल लागत करीब दौ सौ करोड़ हो जाएगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इसका प्राक्कलन (एस्टीमेट) तैयार कर मुख्यालय भेज दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा
मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर तक बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर के बाद दक्षिणी क्षेत्र में एक और रेल ओवर ब्रिज बनेगा।
एक फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान निर्माण स्थल देखने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के दक्षिणी क्षेत्र से कनेक्टिविटी आसान करने के लिए एक और फ्लाइओवर निर्माण की घोषणा की थी।
यह फ्लाईओवर मिरजानहाट शीतला स्थान से बाइपास की ओर जाने वाले बौंसी रेल पुल संख्या-2 होते हुए बनेगा, जो शीतला स्थान के पास अभी बन रहे भोलानाथ पलाइओवर में मिल जाएगा।
यह बाइपास की ओर मिरजानहाट और गुड़हट्टा चौक वाली सड़क से भी जुड़ जाएगा। इसके लिए पुल निर्माण निगम ने लाइन प्लान तैयार कर लिया है। दिल्ली की एजेंसी को इसका जिम्मा दिया गया है। इसके लिए दो तरह के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
- पहला- शीतला स्थान से बौंसी रेल पुल संख्या-2 के बीच में फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव।
- दूसरा- फ्लाइओवर को चार तरफ से मिलाने का, इसकी लंबाई एक किलोमीटर होगी।
900 मीटर होगी लंबाई
- फ्लाइओवर की लंबाई 900 मीटर होगी, लेकिन अप्रोच सहित इसकी लंबाई सवा दो किलोमीटर होगी।
- यह शीलता स्थान की ओर 550-600 मीटर और गोराडीह की ओर 600-700 मीटर लंबा होगा।
- इस फ्लाइओवर की चौड़ाई भोलानाथ फ्लाइओवर की तरफ 8.5 मीटर होनी है।
बताया गया कि शीतला स्थान चौक (लक्ष्मण विवाह भवन) के पास गोलंबर बनाकर सिकंदरपुर, मिरजानहाट सहित चारो तरफ अप्रोच निकालने की भी योजना है। इससे यह सीधे भागलपुर-हंसडीहा एनएच से जुड़ जाएगा। चारो तरफ कनेक्टिविटी होने से जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। यातायात सुलभ हो जाएगा।
गोराडीह में बनेगा अंतरराज्यीय बस स्टैंड
गोराडीह में अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनाने की योजना है। इस फ्लाइओवर के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। बस स्टैंड आने-जाने वालों को सुविधा होगी। बौंसी रेल पुल के पास फ्लाइओवर बनने से फोरलेन सड़क जाने की राह आसान हो जाएगी।
बौंसी रेल पुल-संख्या-2 के पास भी जलजमाव की समस्या बनी रहती है। इससे दक्षिणी क्षेत्र के साथ-साथ शहर के बाकी हिस्से के लोग भी भोलानाथ फ्लाइओवर से बौंसी फ्लाइओवर होते हुए सीधे बाइपास और वहां से मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क होकर कहीं भी आ-जा सकेंगे। दक्षिणी क्षेत्र की करीब डेढ़ लाख की आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी।
पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को लिखा पत्र
इधर, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि रेलवे पुल संख्या-02 के ऊपर आरओबी सह फ्लाइओवर के द्वारा भोलानाथ पुल को जोड़ना है। शहर को जाम से मुक्ति के लिए बाइपास से संपर्क स्थापित करना जरूरी है।
बाइपास के पास अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनेगा। इससे रेलवे स्टेशन, कचहरी एवं बाजार समिति (बागबाड़ी) से जुड़ जाएगा। शीतला स्थान चौक पर एलिवेटेड रोटरी बनाकर फ्लाइओवर द्वारा आरओबी को जोड़ना जरूरी है।
ये भी पढ़ें
Patna Metro: क्या अटक जाएगा पटना मेट्रो स्टेशन का निर्माण? राजभवन ने जमीन देने से किया इनकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।