Government Employee: खुशखबरी! बिहार सरकार के इन कर्मचारियों के लिए बनेंगे नए आवास, जल्द शुरू होगा निर्माण
भागलपुर में प्रखंड और अंचल कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब उन्हें अपने-अपने मुख्यालय में ही रहना होगा। इसके लिए प्रखंड और अंचल में आवासीय परिसरों का निर्माण किया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक प्रखंड और अंचल कार्यालयों के साथ-साथ आवासीय परिसर बनाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और प्रशासनिक कार्यों में दक्षता आएगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। प्रखंड व अंचल के कर्मचारियों को अब अपने-अपने मुख्यालय में रहना होगा। अभी अधिकांश प्रखंड व अंचल के कर्मी अपने घर से कार्यालय जाते हैं और कामकर लौटते हैं। इसके कारण कर्मी लेट से कार्यालय और घर पहुंचते हैं। कर्मियों के रहने की व्यवस्था प्रखंड व अंचल में की जा रही है।
एक दर्जन प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर का निर्माण होगा। भवन निर्माण का जिम्मा भागलपुर भवन प्रमंडल को मिला है। पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया, सन्हौला, गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर का निर्माण होगा।
इंजीनियर ने अंचलाधिकारी को लिखा लेटर
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने संबंधित अंचलाधिकारी को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ आवासीय परिसर के निर्माण के संबंध में पत्र लिखा है।
मिल गई प्रशासनिक स्वीकृति
गोराडीह, नाथनगर, नारायणपुर व इस्माइलपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय परिसर के निर्माण के लिए अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर प्रति प्रखंड तीस करोड़ 74 लाख 17 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। उक्त प्रशासनिक स्वीकृति के आलोक में वास्तुविदीय नक्शा के लिए निमार्ण स्थल का नजरी-नक्शा व चौहद्दी की मांग की गई है।
यहां-यहां होगा निर्माण
पीरपैंती, बिहपुर, शाहकुंड, कहलगांव, सबौर, नवगछिया व सन्हौला के जर्जर अथवा गैर मरम्मति योग्य कार्यालय भवन के कारण नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित माडल प्राक्कलन के आधार पर प्रति प्रखंड 16 करोड़ 62 लाख दस हजार की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है।
नजरी नक्शा व चौहद्दी की मांग की गई है। अंचल से नजरी-नक्शा व चौहद्दी आने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक एक दर्जन अंचल सह प्रखंड कार्यालय सहित आवासीय परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
अंतरराज्यीय बस स्टैंड के लिए दो जगहों पर देखी गई जमीन
भागलपुर वालों के लिए एक और खुशखबरी है। भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में अंतरराज्यीय बस अड्डा का लगभग बनना तय हो गया है। जिलाधिकारी भागलपुर डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा रविवार को अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए गोराडीह प्रखंड में दो स्थलों का निरीक्षण किया गया।
- जिलाधिकारी ने पहले सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल के समीप और दूसरा बाईपास के समीप जमीन का निरीक्षण किया। इन्हीं में से किसी एक जगह पर बस अड्डा का निर्माण होगा।
- गोराडीह अंचलाधिकारी से जमीन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मंगाई गई है। दो-तीन दिनों में यह तय हो जाएगा कि बस अड्डा कहां बनेगा।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' के दौरान अंतरराज्यीय बस अड्डा का शिलान्यास करेंगे।
- पिछले दिनों जिलाधिकारी जिच्छो के समीप जमीन देखने गए थे, लेकिन विवाद होने की वजह से उन्होंने सदर एसडीओ को जमीन देखने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें- Vehicle Checking: गाड़ियों के कागजात लेकर सड़क पर निकलें, अब हर रोज होगी चेकिंग; भागलपुर में कटा 74 हजार का चालान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।