Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicle Checking: गाड़ियों के कागजात लेकर सड़क पर निकलें, अब हर रोज होगी चेकिंग; भागलपुर में कटा 74 हजार का चालान

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 03:39 PM (IST)

    भागलपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग ने वाहनों की जांच शुरू कर दी है। पहले दिन ही 60 गाड़ियों से 74000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान 28 जनवरी तक चलेगा जिसमें वाहनों के कागजात हेलमेट सीट बेल्ट ओवरलोडिंग और प्रदूषण जांच की जाएगी। साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गया तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। अगर आप घर से किसी भी तरह का वाहन लेकर निकलते हैं तो अपने सारे कागजात दुरुस्त रखें। परिवहन विभाग द्वारा एक सप्ताह तक अब सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अभियान चलाया जाएगा।

    इसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी और कार्यक्रम तिथि जारी कर दी है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा।

    एमवीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि चार टीमों का गठन किया गया है। जो 21 जनवरी को ट्रक व ट्रैक्टर में रिफ्लेक्टिव टेप की जांच करेगी। यह टीम शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भ्रमण करेगी।

    इसके अलावा 23 जनवरी को फिर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग के वाहन चलाने, हेलमेट सीट बेल्ट हेलमेट बिक्री रोस्ट ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चलेगा इसमें जुर्माना के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी लोगों के बीच चलाया जाएगा।

    एक सप्ताह तक लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में दी जाएगी जानकारी

    • 25 जनवरी को वाहनों का बीमा, क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाना व ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। 28 जनवरी को स्कूली वाहन, प्रदूषण व फिटनेस जांच होगी।
    • वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के जांच के पहले दिन शनिवार को 60 गाड़ियों से विभिन्न तरह के 74000 जुर्माना की वसूली की गई। डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कई तरह के जांच होंगे।
    • इसमें शहर में ऐसे दुकानदारों की भी जांच की जाएगी जो मानक के विपरीत हेलमेट बेचते हैं। इसके अलावा एक सप्ताह तक लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जरूर की जानकारी भी दी जाएगी।

    कुरसेला पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, काटे जुर्माना

    उधर, कटिहार में भी वाहन की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के आदेश पर कुरसेला थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को एनएच 31 एवं एसएच 77 सड़क पर कबीर मठ के समीप पुलिस के द्वारा एक विशेष वाहन जांच का अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबात थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि कुरसेला थाना कटिहार ,पूर्णिया एवं भागलपुर जिला का सीमावर्ती क्षेत्र में आता है। जिसको लेकर लगातार वाहनों की सख्त जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    वहीं, सभी गाड़ी को रोक कर दस्तावेज, बैग तथा गाड़ी में कोई भी अवैध सामान की जांच की गई। गाड़ी का दस्तावेज पूरा नहीं होने पर फाइन भी काटा गया। वहीं मौके पर पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    अवैध खनन के लिए बालू माफिया ने नदी पर बना दिया पुल, पुलिस के एक्शन से इलाके में मच गया हड़कंप

    चिराग पासवान ने बढ़ाई CM नीतीश की मुश्किल, प्रशांत किशोर के समर्थन में कह दी ये बड़ी बात; गरमाई सियासत