Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले! घर बैठे मिलेंगी नीतीश सरकार की यह खास सर्विस, दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर

    भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! अब आपको जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जलनल कनेक्शन होल्डिंग टैक्स का भुगतान और ट्रेड लाइसेंस जैसी सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। फरवरी से आप इन सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 फरवरी को इस सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

    By Jitendra Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:35 PM (IST)
    Hero Image
    घर बैठे मिलेंगी नीतीश सरकार की यह खास सर्विस, दफ्तर के नहीं काटने होंगे चक्कर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर।  शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। फरवरी से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जलनल कनेक्शन, होल्डिंग टैक्स का भुगतान और ट्रेड लाइसेंस आदि की सुविधाएं उन्हें घर बैठे मिलेंगी। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उनके लॉग-इन में संबंधित प्रमाण पत्र बनकर आ जाएगा। इसके लिए नगर निगम का रोज-रोज का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सुविधाओं को देने के लिए पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पूरी तरह से तैयार है। ईआरपी ई-गवर्नेस सिस्टम से कार्यालय का कामकाज पेपर लैस करने की तैयारी है। ऐसे में फाइलों में कुंडली मारकर बैठने वाले बाबुओं की मनमानी पर भी रोक लगेगी।

    नलाइन सिस्टम का ट्रायल शुरू

    ईआरपी ई-गवर्नेस सिस्टम साफ्टवेयर का ट्रायल शुरू हो गया है। यह देखा जा रहा है कि किसी ने अगर ऑनलाइन भुगतान किया तो निगम के खाते में राशि ट्रांसफर हुई या नहीं। भुगतान किया तो इसके लिए अब ऑनलाइन सिस्टम से कार्य होगा। वहीं, शहरवासी भी ट्रेड लाइसेंस, भवन नक्शा, जन्म व मृत्यु के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस सिस्टम को स्मार्ट सिटी प्रबंधन के तहत कार्य करने वाली कंपनी शापूरजी ने पूरा कर लिया है।

    मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

    इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान करेंगे। एक फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ निरीक्षण किया। वहीं उद्घाटन से संबंधित तैयारी को लेकर सीजीएम संदीप कुमार को आवश्यक निर्देश भी दिए। उद्घाटन का शिलापट कंट्रोल भवन के प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा।

    वो रिमोट के माध्यम से स्मार्ट सिटी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये मिलेंगी सुविधाएं वेब पोर्टल, होल्डिंग टैक्स का भुगतान, ट्रेड लाइसेंस, ऑनलाइन गिरीवांस, ब्लीडिंग प्लान, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, जलनल कनेक्शन, पेयरोल, फाइल मैनेजमेंट सिस्टम, एसेट मैनेजमेंट सिस्टम, वर्क मैनेजमेंट सिस्टम, स्टाेर मैजमेंट सिस्टम, सालिड बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम एवं मोबाइल एप्लिकेशन।

    पोर्टल पर मिलेगी सुविधा निगम से संबंधित कार्य के लिए वेब पोर्टल के साइट bhagalpursmartcity.co.in पर जाना होगा। इसे खोलने पर आपको शहर के धार्मिक, सांस्कृतिक व सरकारी कार्यालय की जानकारी मिलेगी। इसमें प्रोजेक्ट की जानकारी, टेंडर व अन्य सूचना देख सकेंगे।

    इसके साथ गूगल प्ले पर भागलपुर स्मार्ट सिटी एप डाउनलोड कर सकेंगे। इससे भी आवेदन व शिकायत के साथ टैक्स जमा कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी ने टाल फ्री नंबर 18003456238 जारी किया है। जिसपर घटना, दुर्घटना व समस्या संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। कंट्रोल कक्ष में प्रति पाली 30 आपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है।

    होल्डिंग टैक्स भी जमा करने की सुविधा

    नगर निगम को होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। इसके लिए बैंक से गेटवे भी मिल गया है। इस सुविधा से शहर के बाहर रहने वालों को लाभ मिलेगा। बेवसाइट के साइट पर शहरवासी को अगर प्रोपर्टी टैक्स जमा करना है तो उसके लिए propertytaXbhagalpursmartcity.co.in लॉग-इन करना होगा।

    आईडी और पासवर्ड के बाद प्रोपर्टी टैक्स का स्वकर गणना भर सकेंगे। इसमें नया प्रोपर्टी टैक्स निबंधन, मूल्यांकन व भुगतान आदि का प्रावधान है। निबंधन के लिए पूरा ब्योरा भरना होगा। निबंधन के आवेदन के बाद शाखा प्रभारी इसके बाद कर संग्राहक व कर दारोगा द्वारा सत्यापन के बाद नगर आयुक्त को आनलाइन भेजा जाएगा। किस टेबल पर फाइल है इसकी अद्यतन स्थिति भी देखी जा सकेगी।

    कमांड केंद्र के निर्माण पर 233 करोड़ खर्च

    कंट्रोल एंड कमांड केंद्र भवन व सॉफ्टवेयर पर स्मार्ट सिटी योजना से 233 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। पहले चरण में डेढ़ वर्ष पहले 1844 कैमरे शहर की निगरानी के लिए लगाए गए। 16 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। जिसमें से आठ सिग्नल होल्ड पर रखा गया है।

    वहीं, चौराहों पर एलईडी टीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेंसी काल बाक्स भी लगाया गया हैं। पूर्व से ई-चालान कमांड केंद्र से भेजा जा रहा है। ई-चालान में हर प्रकार का चालान कट रहा है। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होने, गाड़ी का पूरा कागजात नहीं होने और रेड लाइट जंप करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान कट रहा है।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur Four Lane Road: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन पर लगा ग्रहण, यहां आ गई बड़ी दिक्कत; अब क्या होगा?

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: दो दर्जन गांवों को पुल की सौगात, 60 हजार लोगों को लाभ; 70 साल बाद आसान होगा सफर