भागलपुर रेलवे स्टेशन में नहीं अखरेगा ट्रेन का इंतजार, यात्रियों को मिलेगी मसाज-सैलून और हेल्थ चेकअप की सुविधा
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जल्द ही कई नई सुविधाएं शुरू होने वाली हैं। इनमें हेल्थ एटीएम शामिल हैं जहाँ मामूली शुल्क पर 16 तरह की मेडिकल जांच हो सकेगी। इसके अलावा स्टेशन पर सैलून मसाज सेंटर और फूड वैन भी शुरू किए जाएंगे। रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना है। दुर्गा पूजा के बाद ये सुविधाएं शुरू होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और रेलवे कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसके अंतर्गत मसाज, केयर कटिंग सलून और मोबाइल सहित अन्य सेवाओं की दुकानें भी स्थापित की जाएंगी।
सर्कुलेटिंग एरिया में एक मोबाइल फूड वैन की व्यवस्था की जाएगी। यह योजना रेलवे द्वारा बनाई जा रही है। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए स्टेशन पर 16 प्रकार की मेडिकल जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से यात्री मामूली शुल्क पर जांच करवा सकेंगे। यह सुविधा देश के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर पहले से ही शुरू की जा चुकी है।
अब भागलपुर, जमालपुर और मालदा के लिए रेलवे ने पत्र जारी किया है। हेयर कट सलून, मोबाइल किओस्क और फूड वैन के लिए कंपनियों का चयन जल्द ही किया जाएगा। स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 45 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है।
प्लेटफार्म पर सैलून और वेटिंग हॉल में मसाज सेंटर खोला जाएगा। ट्रेन यात्रा के दौरान थकान को दूर करने के लिए यात्रियों को मसाज कराने की सुविधा मिलेगी।
सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के पास मसाज सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां इलेक्ट्रिक चेयर का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए भी मामूली शुल्क अदा करना होगा। रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी और यात्री कटिंग और शेविंग भी करवा सकेंगे।
कब से मिलेगी ये सुविधा?
वाणिज्य विभाग के रेल अधिकारी ने बताया कि अभी रेट और सुविधा मिलने की तारीख तय नहीं है, लेकिन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। स्टेशन पर यात्री स्वास्थ्य से संबंधित जांच करवा सकेंगे, और रिपोर्ट उन्हें मोबाइल या ई-मेल के माध्यम से 10 मिनट में प्राप्त होगी।
हेल्थ एटीएम के पास एक आपरेटर होगा, जो नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस दर्ज करेगा। इसके बाद मशीन पर खड़े होकर जांच की जाएगी। दुर्गा पूजा के बाद यह सुविधा शुरू की जा सकती है।
मालदा डीसीएम अंजन ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने हेल्थ एटीएम, मोबाइल किओस्क, फूड वैन, मसाज सेंटर और हेयर कट सलून खोलने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही यात्रियों को भागलपुर स्टेशन पर इन सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें- भागलपुर होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के टिकटों की बुकिंग अब तक नहीं हुई शुरू, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।