जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर के लोगों के लिए तेजस राजधानी के बाद एक और दिल्ली के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस की अबतक टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है।
ये राजधानी मिजोरम से दिल्ली के बीच भागलपुर, जमालपुर होकर जाएगी। जो शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है।
एनएफ रेलवे साइरांग से आनंद विहार टर्मिनल के बीच राजधानी एक्सप्रेस चलेगी। जिससे भागलपुर और जमालपुर के रेल यात्री कम समय में नार्थ ईस्ट और दिल्ली जा सकेंगे।
भागलपुर को यह तीसरी वीवीआईपी और दूसरी राजधानी मिल रही है। ट्रेन साइरांग से चलकर न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी।
ट्रेन संख्या 20507 हर शुक्रवार को साइरांग से शाम 4.30 बजे रवाना होगी। होकर रविवार को 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 1.55 बजे भागलपुर पहुंचेगी और दो बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 20508 रविवार शाम आनंद विहार से 7.50 बजे रवाना होगी। जो मंगलवार दोपहर 3.15 बजे साइरांग पहुंचेगी। यह ट्रेन 2510 किलोमीटर की दूरी 42 घंटे 20 मिनट में तय करेगी।
रेलवे जल्द रूट करेगा तय
ट्रेन कब से रूट पर दौड़ेगी इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड जल्द ही करेगा। भागलपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव संबंधित समय-सारणी भी जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इधर, इस ट्रेन में भागलपुर या जमालपुर में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) और पायलट (इंजन चालक) की ड्यूटी बदलने की बात को लेकर सामंजस्य की स्थिति बनी हुई है। जमालपुर स्टेशन अधीक्षक जमालपुर से बदलने की बात कर रहे हैं।
वहीं, भागलपुर के स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश का कहना है कि भागलपुर में ट्रेन मैनेजर व गार्ड की संख्या ज्यादा है। इसलिए यहां से ही इस ट्रेन में ट्रेन मैनेजर और पायलट की ड्यूटी बदलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।