रेलवे स्टेशन पर प्यार का इजहार, BF ने भर दी GF की मांग; 2 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी जिससे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। कोमल यादव नाम की लड़की अपनी मां ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर दो बजे घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। रेलवे स्टेशन पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी। ऐसा होते ही लड़की की मां और उसका चचेरा भाई वहां पहुंच गया और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। यह मामला भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर का है।
प्रेमिका कोमल यादव अपने प्रेमी सूरज से तब से प्रेम करती थी, जब वह इंटर में थी। छह वर्षों से दोनों में अटूट प्यार था। रविवार को जब प्रेमिका कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में साहिबगंज जा रही थी, उसी क्रम में कोमल का प्रेमी सूरज उसका पीछा करते हुए इस ट्रेन से भागलपुर पहुंच गया और भागलपुर स्टेशन पर उसे ट्रेन से उतार लिया।
सरेआम मांग में भर दिया सिंदूर
इसके बाद प्रेमिका की मांग में सरेआम सिंदूर भर दिया। यह देखते ही उसकी मां और उसका चचेरा भाई आगबबूला हो गया। विवाद होने लगा। विवाद बढ़ गया। जब हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ तब घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची।
ट्रैफिक पुलिस ने कॉल कर 112 की टीम को बुलाई। जब तक 112 की टीम आती तब तक उन दोनों प्रेमी जोड़ी को स्टेशन चौक के पास पुलिस शिविर में बंद रखा गया।
कुछ देर बाद ही 112 की टीम पहुंची और पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना साथ ले गई। वहीं, इस मामले को लेकर लड़की ने बताया मैं तीन-चार महीने से अपने प्रेमी सूरज के संपर्क में हूं।
'मैं 6 सालों से इसको जानता हूं...'
वहीं, प्रेमी सूरज ने बताया कि मैं छह सालों से इसको जानता हूं। लड़की की रोती बिलखती मां ने कहा- यह लड़का मेरी बेटी का पीछा करते हुए मुंगेर जिला के बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया। जहां मेरी बेटी को ट्रेन से उतार कर सरेआम बदतमीजी करना शुरू कर दिया।
20 वर्षीय कोमल बीए पार्ट वन में बरियारपुर में पढ़ाई कर रही है। कोमल को सूरत से इंटर में ही कोचिंग में पढ़ाई करने के दौरान सूरज से प्यार हो गया। तब से दोनों एक दूसरे के संपर्क में है। दोनों बरियारपुर के ही रहने वाले हैं। वहीं, मामले को शांत करते हुए 112 की टीम दोनों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने ले गई।
आरपीएफ इंस्पेक्टर और राजकीय रेल पुलिस ने बताया कि घटना उनके क्षेत्र में नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस दोनों को थाना ले गई है।
ये भी पढ़ें- 'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले
ये भी पढ़ें- Katihar News: पत्नी और दो बच्ची को जिंदा जलाकर मारने वाले पति को फांसी, सास को उम्रकैद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।