Bhagalpur News: भागलपुर में ट्रेन की चपेट में आया पूरा परिवार, पिता-पुत्री की मौत; मां की हालत गंभीर
Bhagalpur News भागलपुर में एक दर्दनाक घटना घटने के बाद हड़कंप मच गया। महाकुंभ से लौट रहा पूरा परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतकों की पहचान अनिल साह (54) और उनकी पुत्री खुशबू कुमारी (14) के रूप में हुई। घटना में अनिल की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
संवाद सूत्र, बिहपुर (भागलपुर)। Bhagalpur News: प्रयाराज से महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे पिता-पुत्री की बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास गुरुवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि मां की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड एक निवासी अनिल उर्फ पवन साह (54) व उसकी पुत्री खुशबू कुमारी (14) के रूप में हुई।
रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि शुक्रवार सुबह जरूरी कागजी पूरी कर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद स्वजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार को ही दोनों पिता व पुत्री के शवों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर संपन्न कराया।
बिहपुर के झंडापुर निवासी अनिल उर्फ पवन साह : फाइल फोटो
रेल पटरी पार करते समय गई जान
ग्रामीणों ने बताया कि अनिल पत्नी व पुत्री के साथ महाकुंभ स्नान करने के बाद गुरुवार की रात इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बिहपुर रेलवे स्टेशन उतरे। जहां से तीनों पैदल अपने घर के लिए चले। बिहपुर पूर्वी केबिन के पास रेल पटरी पार करने के दौरान तीनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। जहां अनिल साह की मौत पर ही मौत हो गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल पुत्री खुशबू व पत्नी जूही देवी (45) बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां खुश्बू की भी मौत हो गई। वहीं जूही देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान मौके पर पहुंचे।
बिहपुर के झंडापुर निवासी खुशबू कुमारी
बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर से स्वजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सीएचसी पहुंचे। अनिल झंडापुर में ही कपड़े की दुकान में मजदूरी करते थे। मृतक अनिल को दो पुत्र प्रशांत, प्रियकांत व इकलौती पुत्री खूशबू थी। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। स्वजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
कटिहार के बारसोई में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत
वहीं, एक अन्य घटना में कटिहार के बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुधानी रेलवे गेट के समीप शुक्रवार की शा समय 4:30 बजे कंदेला ढाला के समीप एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गश्ती के दौरान सुधानी थानाध्यक्ष कुमार भूवन घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस बल के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से छत बिछत अवस्था में पड़े शव को थाना परिसर में लाया गया। तकरीबन 29 वर्षीय मृतक पुरुष काला रंग का कपड़ा पहना हुआ था। दाहिने हाथ में मौली धागा बांधा हुआ है एवं लोहे का कड़ा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतक के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार तंत्र पर अज्ञात शव के शिनाख्त हेतु सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।