Bhagalpur News: 17 मई को 4 घंटे देरी से चलेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस 2 घंटे रहेगी लेट
भागलपुर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 17 मई को विक्रमशिला एक्सप्रेस जहां 4 घंटे देरी से चलेगी तो वहीं जनसेवा एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से चलेगी। हालांकि यात्रा करने से पहले एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें ताकि किसी तरह बदलाव होने पर आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर-जमालपुर रेलखंड में रतनपुर स्टेशन पर लेवल क्रासिंग गेट नंबर 16 के स्थान पर एक सबवे का निर्माण के लिए 17 मई यानी शनिवार को सात घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लाक लिया गया है। इसकी वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने तय समय से चार घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस पांच तो भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से भागलपुर से रवाना होगी।
जबकि, भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर रद रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कुछ के परिचालन मार्ग में बदलाव करने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में बुधवार को मालदा मंडल के पीआरए की ओर से सूचना जारी कर जानकारी दी गई है।
रद ट्रेनें
-
73430/73429 भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर -
63423/63424 जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर
शॉर्ट टर्मिनेशन
-
13230 राजेंद्रनगर-गोड्डा एक्सप्रेस किऊल पर शॉर्ट टर्मिनेशन (16 मई को शुरू होने वाली यात्रा) -
13229 गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस किऊल से शार्ट ओरिजिनेशन (17 मई को शुरू होने वाली यात्रा) -
13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से लौटेगी। -
63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर मेमू पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी और यहीं से लौट जाएगी।
गरीब रथ, विक्रमशिला समेत ये ट्रेनें लेट से चलेंगी
ये भी पढ़ें
Bihar Bullet Train: आरा के कई गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।