Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन शुरू हुई नई व्यवस्था, सुरक्षा के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 12:16 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर जंक्शन के पार्सल बुकिंग केंद्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए स्कैनर मशीन लगाई गई है। इससे अब पार्सल की जांच होने लगी है और स ...और पढ़ें

    Hero Image
    भागलपुर में शुरू हुई स्कैनिंग मशीन की सुविधा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: गुरुवार को भागलपुर जंक्शन के पार्सल बुकिंग केंद्र की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए स्कैनर मशीन चालू कर दी गई है। अब बुक होने वाले पार्सल की जांच होने लगी है।

    रेलवे अधिकारी के अनुसार हर माह पांच हजार से ज्यादा पार्सल यहां से बुक किए जाते हैं। दिल्ली, बैंगलुरु, हावड़ा, सूरत, अहमदाबाद, मुंबई के लिए ज्यादा पार्सल की बुकिंग होती है। मशीन नहीं होने से पार्सल की जांच मैनुअली की जाती थी। जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर स्टेशन में थर्मल जांच के लिए मशीन को लगाया गया है। छोटे से लेकर बड़े पार्सल की बुकिंग होने से पहले जांच की जा रही है। संदिग्ध वस्तु होने पर पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी। बता दें कि बोरी से लपेटकर ज्वलनशील तत्त्वों को लोग चोरी-छिपे भेज रहे थे। रेलवे को इसकी शिकायत भी काफी लंबे समय से मिल रही थी।

    झाझा रेलवे स्टेशन होकर समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

    झाझा रेलवे स्टेशन होकर समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन संवाद सहयोगी, जागरण. जमुई: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमे झाझा रेलवे स्टेशन होकर भी समर स्पेशल ट्रेन परिचालन किया जाएगा।

    इससे रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान होगी। रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया की गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल- खड़गपुर-कटक के रास्ते) चलेगी।

    गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल 03 मई से 28 जून, 2025 तक पुरी से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी।

    वापसी में, गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल 04 मई से 29 जून, 2025 सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल पर ले सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम

    Bhagalpur News: भागलपुर में तीन तरफ बिछेगी नई रेलवे लाइन, 6 जगहों का होगा जुड़ाव; भीड़ हो जाएगी कम