298 KM दूर से अटेंडेंस लगाने वाली लेडी टीचर पर होगा एक्शन, सोहन ने की थी उपासना की कंप्लेंट
भागलपुर के इस्माइलपुर प्रखंड में एक शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है। शिक्षिका उपासना कुमारी ने ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से 298 किलोमीटर दूर से हाजिरी लगाई थी। शिकायत मिलने पर जांच हुई और स्पष्टीकरण मांगा गया जो असंतोषजनक पाया गया। पहले भी लोक शिकायत प्राधिकार के निर्देश पर उनका एक दिन का वेतन रोका गया था।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। इस्माइलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय 519 टोला की शिक्षिका पर अब विभागीय कार्रवाई होगी। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
दरअसल, शिक्षिका उपासना कुमारी के द्वारा ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से मार्क आन ड्यूटी का गलत उपयोग करते हुए 298 किलोमीटर दूर से हाजिरी बना दी गई थी।
मामला उजागर होने के बाद शिक्षिका से स्पष्टीकरण पूछा गया था। यह सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका उपासना सिंह के द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक रहा। इसके बाद ही विभागीय कार्रवाई के अधीन उन्हें किया गया है।
स्पष्टीकरण में उन्होंने अपना घर आजमगढ़ जिला के किसी गांव में बताया है, लेकिन अटेंडेंस लोकेशन के हिसाब से वह 298 किलोमीटर दूर बनारस के क्षेत्र में आता है। लोक शिकायत प्राधिकार के निर्देश पर ही पूर्व में ही शिक्षिका का एक दिन का वेतन भी स्थगित किया गया।
ग्रामीण की ऑनलाइन शिकायत पर शिक्षिका के अटेंडेंस की हुई थी जांच
यह मामला तब सामने आया जब मवाड़ी, इस्माइलपुर निवासी सोहन मंडल ने ऑनलाइन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई।
परिवादी ने आरोप लगाया कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित रहती हैं, लेकिन फिर भी उनकी उपस्थिति दर्ज होती है। शिकायत पर लोक शिकायत पदाधिकारी ने जांच का निर्देश दिया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इस्माइलपुर द्वारा की गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि शिक्षिका ने 2 मई को विद्यालय से बाहर रहते हुए, स्कूल से 298 किमी दूर बनारस से हाजिरी बनाई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक प्राधिकार में सुनवाई हुई, जिसमें कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।