Bhagalpur News: चूहे ने रोक दी अस्पताल में एमआरआई जांच, फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संचालित एमआरआइ मशीन का तार मंगलवार दोपहर चूहे ने कुतर दिया। जिससे कि पिछले 48 घंटे से जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। हालांकि मशीन में आई खराबी ठीक करने के लिए कोलकाता से इंजीनियर को बुलाया गया है। बुधवार देर शाम तक मशीन को ठीक नहीं किया जा सका।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संचालित एमआरआइ मशीन का तार मंगलवार दोपहर चूहे ने कुतर दिया। जिससे कि पिछले 48 घंटे से जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। हालांकि, मशीन में आई खराबी ठीक करने के लिए कोलकाता से इंजीनियर को बुलाया गया है।
बुधवार देर शाम तक मशीन को ठीक नहीं किया जा सका। एजेंसी संचालक ने बताया कि एमआरआई मशीन के अंदर लगे तार को चूहे ने कतर दिया है। इससे मशीन काम नहीं कर रही है। इंजीनियर लगातार खराबी को दूर करने में लगे हैं। दूसरी ओर एमआरआइ सेवा बाधित होने से जांच कराने आए मरीजों को परेशानी हो रही है।
सरकारी दर पर होती है यहां जांच
यहां जांच सरकारी दर पर होती है। उसी जांच के लिए निजी सेंटर में तीन गुना ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। इससे मरीज पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। बुधवार को एक दर्जन से अधिक मरीज जो अस्पताल एवं निजी हास्पिटल से आए थे उन्हें वापस लौटना पड़ा। रेडियोलाजी विभाग के एचओडी डा. सचिन ने बताया कि बुधवार देर शाम तक इंजीनियर मशीन ठीक करने में लगे रहे। संभावना है गुरुवार से सेवा आरंभ हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।