Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: बिना काम किए 28 लाख सैलरी उठाने वाली नर्स पर गिरेगी गाज, सामने आई 3 लोगों की मिलीभगत

    Updated: Fri, 16 May 2025 02:22 PM (IST)

    भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिना काम किए 28 लाख वेतन उठाने वाली नर्स प्रतिमा पर कार्रवाई होने की संभावना है। जांच में तीन लोगों की मिलीभगत सामने आई है जिन पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। नर्स की अनुपस्थिति के बावजूद वेतन भुगतान में मेट्रन की भूमिका भी संदिग्ध है।

    Hero Image
    बिना काम किए 28 लाख सैलरी उठाने वाली नर्स पर गिरेगी गाज, सामने आई 3 लोगों की मिलीभगत

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में बिना काम किए 28 लाख वेतन उठाने वाली नर्स प्रतिमा पर गाज गिरना तय हो गया है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पटना भेजी जाएगी। जिसके बाद डायरेक्टर आफ नर्सिंग के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, अस्पताल अधीक्षक द्वारा गठित कमेटी की जांच में तीन लोगों की मिलीभगत सामने आई है। इतने बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा होने के कारण इनलोगों पर मुकदमा दर्ज हो सकता है। विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।

    नर्स के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के बाद भी वेतन भुगतान मामले में मेट्रन की भूमिका भी शक के दायरे में है। जांच रिपोर्ट में इन्हें संरक्षक की भूमिका में माना गया है। हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद नर्स प्रतिमा ने करीब 11 लाख का चेक अस्पताल प्रबंधन को लौटाया था।

    तीन साल बिना काम किए वेतन के रूप में ली गई शेष राशि भी धीरे-धीरे लौटाने की बात कही थी। पर मामला काफी ऊपर तक चले जाने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने नर्स द्वारा दिया गया चेक उन्हें बुलाकर लौटा दिया।

    विदित हो कि तीन साल से गायब नर्स प्रतिमा को वेतन के रूप में 28 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था। इंक्रीमेंट भी दे दिया था। मामला सामने आने के बाद मुख्यालय ने संज्ञान ले लिया है। इस मामले में कैसे वेतन के रूप में दिया गया पैसा वापस लेना है इसका निर्णय मुख्यालय करेगा।

    क्या मेंट्रन को कर दिया था दरकिनार?

    नर्स प्रतिमा मामले में मेट्रन की भूमिका भी शक के दायरे में है। जांच के दौरान पूछा गया कि अगर नर्स लंबे समय से अवकाश पर थी तो इसकी जानकारी मेट्रन को कैसे नहीं हुई।

    अगर नर्स ने उन्हें दरकिनार कर दिया था तो इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को क्यों नहीं दी गई। दरअसल, नर्स की हेड मेट्रन होती है। नर्स को किसी भी जरूरत के लिए इन्हें ही आवेदन करना होता है।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रस्तावित जमीन को लेकर फंसा पेच, 155 लोगों के नाम से मिली जमाबंदी

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 17 मई से होगा EVM का एफएलसी