Bhagalpur News: भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, 17 मई से होगा EVM का एफएलसी
भागलपुर में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी 17 मई से ईवीएम की जांच (एफएलसी) शुरू होगी जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। एफएलसी हाल में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस में ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा जांच की जाएगी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। चार महीने बाद चुनाव के घोषणा की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर बुधवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
17 मई से ईवीएम की जांच
बैठक में 17 मई से 6 जून तक ईवीएम की होने वाली एफएलसी को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ईवीएम वेयरहाउस में ईसीआईएल के इंजीनियरों के द्वारा प्रतिदिन 9:00 बजे पूर्वाह्न से 7:00 अपराह्न तक (छुट्टी के दिनों में भी) फर्स्ट लेवल चेकिंग की जाएगी।
राजनीतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य
इसमें राजनीतिक दलों के प्राधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में बताया गया कि जिला अध्यक्ष, सचिव या एक प्राधिकृत व्यक्ति जिसका आईकार्ड जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन एक समय में तीन में से कोई एक ही व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
एफएलसी हाल में मोबाइल एवं अन्य सामग्री का प्रवेश वर्जित रहेगा। एफएलसी हाल खोलने एवं बंद करने के समय आपकी उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसकी सीधी निगरानी निर्वाचन आयोग के स्तर से भी होगी।
बताया गया कि इसके लिए पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार रंजन को और नोडल पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार को बनाया गया है।
लाइव वेबकास्टिंग से निगरानी
एफएलसी कार्य के लिए ईसीआईएल द्वार 13 इंजीनियर प्रतिनियुक्ति किए गए हैं। भागलपुर में कुल 5107 बीयू, 3865 सी यू एवं 4146 वीवीपैट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एफएलसी हाल में सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा। साथ ही इसकी लाइव वेब कास्टिंग भी की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।