Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बीजेपी ने शेयर किया लालू परिवार का 'बवाल' मचाने वाला Video, तेजस्वी ने दिया करारा जवाब

    Updated: Thu, 15 May 2025 08:27 AM (IST)

    भाजपा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर गैंग्स ऑफ घोटालेबाज नामक एक वीडियो जारी किया है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपों को दर्शाया गया है। वीडियो में चारा घोटाला और जमीन घोटाले का उल्लेख किया गया है। तेजस्वी ने इसे भाजपा की हार की आशंका से उपजा कुप्रचार बताया है और कहा है कि जनता इस पर ध्यान नहीं देगी।

    Hero Image
    राज्य ब्यूरो-28 : लालू-तेजस्वी पर वीडियो जारी कर भाजपा बोली 'गैंग्स आफ घोटालेबाज'

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर करारा कटाक्ष किया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लालू और तेजस्वी का एक वीडियो शेयर करते हुए दोनों पर जमकर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP ने शेयर किया वीडियो

    भाजपा ने एक्स पर लिखा है कि 'घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।' तीन मिनट आठ सेकेंड के इस वीडियो को गैंग्स ऑफ घोटालेबाज नाम दिया गया है।

    तेजस्वी ने बताया हार की बौखलाहट

    वहीं, इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हार की आशंका से बौखलाई भाजपा ऐसी हरकत कर रही। ऐसे कुप्रचार पर वे ध्यान नहीं देते। बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले पोस्टर पॉलिटिक्स से लेकर वीडियो तक के उपक्रम दोनों खेमे (राजग और महागठबंधन) की ओर से हो रहे हैं।

    भाजपा भूलेगा नहीं बिहार अभियान के अंतर्गत महागठबंधन, विशेषकर राजद, पर कटाक्ष कर रही। इस अभियान से संबंधित कंटेंट को देखने के लिए उसने पहले एक क्यूआर कोड जारी किया।

    अब वीडियो लेकर आई है। इस वीडियो में लालू-तेजस्वी के फाइल और एआइ फुटेज का उपयोग करते हुए भोजपुरी अंदाज में गाना सेट किया गया है। यह भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू के एक गाने का री-मेक है।

    इसकी पृष्ठभूमि में चारा घोटाला, जंगल राज, नौकरी के बदले भूमि घोटाला आदि का उल्लेख है। कल्लू के गाने का बोल था : तोहार मिक्सी, हमार मिक्सी, बांटे काला-काला।

    उसी तर्ज पर गैंग्स ऑफ घोटालेबाज के बोल हैं। 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा…नौकरी के बदले तेजू लूट लेले सारा जमीन, बाप-बेटा के इतिहास बा काला…माला दबाला, लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री...दुनो के हिस्ट्री बा काला-काला...लालू कइलन चारा घोटाला, तेजस्वी कइलन जमीन घोटाला।'

    तेजस्वी ने बताया भाजपा का कुप्रचार

    इस वीडियो के जारी होने के समय तेजस्वी जहानाबाद जिला के टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है। उसी बौखलाहट में वह इस तरह की चीज कर रही।

    कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोटाले की सूची लेकर घूमते थे। भाजपा नेताओं का पेट तो सोते-जागते लालू और उनके परिवार को गाली देने से ही भरता है। बिहार की जनता हमारे साथ है और भाजपा के इस कुप्रचार पर वे ध्यान नहीं देते।

    भाजपा ने X पर शेयर किया वीडियो

    ये भी पढ़ें

    'हमारी इच्छा पाकिस्तान में...' भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव पर क्या बोले तेजस्वी? अमेरिका को लेकर भी दिया बयान

    बिहार में पुलिस को लेकर आम लोग क्या सोचते हैं? मंत्री-सांसद के सामने नीतीश कुमार ने खुद बताया