Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारी इच्छा पाकिस्तान में...' भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव पर क्या बोले तेजस्वी? अमेरिका को लेकर भी दिया बयान

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहानाबाद में शहीद सौरभ कुमार के परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक मदद का वादा किया। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया। तेजस्वी ने कहा कि हमारी इच्छा है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले और अमेरिका की मध्यस्थता की पेशकश पर सवाल उठाया।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 14 May 2025 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव पहुंचे और बलिदानी सौरभ कुमार के स्वजन से मिलकर सांत्वना दी।

    उन्होंने बलिदानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तेजस्वी ने कहा कि बलिदानी का परिवार काफी गरीब है। पार्टी की ओर से उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। सौरभ छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर तैनात थे।

    ड्यूटी के दौरान बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी इच्छा है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले।

    पहलगाम की घटना पर क्या बोले तेजस्वी?

    पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी घटना है, जब पर्यटकों की आतंकवादियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके विरोध में भारतीय सेना ने सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में भारतीय सेना सक्षम है। अमेरिका के द्वारा मध्यस्थता किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे लोग मारे गए हैं। इसमें अमेरिका का क्या काम है?

    वे भारत और पाकिस्तान के बीच पंचायत करने वाले कौन होते हैं। अमेरिका हमेशा भारत को व्यापार बंद कर देने की धमकी देता है।

    ऐसी धमकी से डरने वाला भारत देश नहीं है। हमलोगों ने प्रधानमंत्री से विशेष आग्रह किया है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर भारतीय सेना को धन्यवाद दें।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में पुलिस को लेकर आम लोग क्या सोचते हैं? मंत्री-सांसद के सामने नीतीश कुमार ने खुद बताया