Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur Cancelled Train: भागलपुर से चलने वाली 5 से अधिक ट्रेनें कैंसिल, विक्रशिला एक्सप्रेस को लेकर भी अपडेट

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 10:50 AM (IST)

    Bhagalpur News मालदा मंडल में 02 मार्च को ट्रैफिक ब्लाक के कारण कई ट्रेनें रद्द शार्ट टर्मिनेट या रूट बदले जाएंगे। भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से चलेगी। पूर्व रेलवे के पीआरओ ने इस संबंध में सूचना जारी की है। इसके अलावा गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की रैक भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में जोड़कर चलाई जाएगी। रेलवे रैक लिंक को एकीकृत कर एक महत्वपूर्ण उन्नयन कार्य कर रहा है।

    Hero Image
    भागलपुर से चलने वाली कई ट्रेनें रद (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: मालदा मंडल अंतर्गत जमालपुर –किउल रेलखंड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 02 मार्च को ट्रैफिक ब्लाक की योजना बनाई गई है। इसके कारण साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-दुमका रेलखंड के कई ट्रेनों के संचालन निरस्त किए गए हैं। कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कुछ ट्रेनों के परिचालन रूट बदले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस को तय समय से 45 मिनट की देरी से भागलपुर से खोलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में बुधवार को पूर्व रेलवे के पीआरओ की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। 

    कैंसिल की जाने वाली ट्रेनें 

    73421/73422 जमालपुर – किउल–जमालपुर पैसेंजर -63423/63424 जमालपुर– किउल–जमालपुर पैसेंजर -53479/53480 जमालपुर – किउल–जमालपुर पैसेंजर -73452/73451 जमालपुर – तिलरथ–जमालपुर पैसेंजर -73462/73461 जमालपुर – मानसी–जमालपुर पैसेंजर -73430 जमालपुर–भागलपुर पैसेंजर

    ट्रेनों का बदला गया समय

    12367 भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। -53404 गया–जमालपुर पैसेंजर 120 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। -73454 जमालपुर–तिलरथ पैसेंजर 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। -13241 बांका–राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (02 को यात्रा प्रारंभ) 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

    इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग 

    15658 कामाख्या–दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (01मार्च को यात्रा प्रारंभ) को भागलपुर– रतनपुर–मुंगेर–बरौनी मार्ग से परिवर्तित किया जाएगा। -22311 गोड्डा–लोकमान्य तिलक (एलटीटी) एक्सप्रेस (02 मार्च को यात्रा प्रारंभ) को भागलपुर–रतनपुर–मुंगेर– बरौनी–मोकामा–पटना मार्ग से परिवर्तित किया जाएगा।

    जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन किया है 

    13409/13410 मालदा टाउन–किउल–मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस (02 मार्च को यात्रा प्रारंभ) को किऊल नहीं जाएगी। भागलपुर तक ही चलेगी और यहां से ही लौटेगी। -13334/13333 पटना– दुमका–पटना एक्सप्रेस (02 मार्च को यात्रा प्रारंभ) को किउल तक ही चलेगी और यहीं से लौटेगी। -63431/63432 साहिबगंज -जमालपुर–साहिबगंज पैसेंजर (02 मार्च को यात्रा प्रारंभ) को अजगैबीनाथ धाम तक ही चलेगी और यहीं से साहिबगंज के लिए रवाना होगी। इसके अलावा 13424 अजमेर–भागलपुर एक्सप्रेस (01 मार्च को यात्रा प्रारंभ) को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। 

    छह मार्च से हमसफर की रैक जोड़कर चलाई जाएगी भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 

    12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की रैक 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में जोड़कर चलाई जाएगी। हमसफर एक्सप्रेस की थ्री एसी कोच वाली इस ट्रेन की रैक को भागलपुर से छह मार्च से भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में जोड़कर चलाई जाएगी।

    रेलवे रैक लिंक को एकीकृत कर एक महत्वपूर्ण उन्नयन कार्य कर रहा है। इस पहल से हमसफर एक्सप्रेस की आधुनिक बोगियों का उपयोग अजमेर एक्सप्रेस में किया जाएगा।भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को हमसफर एक्सप्रेस में अपग्रेड किया जाएगा। पूरी तैयारी के साथ भागलपुर से इस सेवा की शुरुआत छह मार्च से और अजमेर से आठ मार्च से शुरू की जाएगी।

    इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। तीन स्तरीय वातानुकूलित कोच से संबंधित यह ट्रेन 19 कोच सहित 22 कोच के साथ चलेगी। इसके अलाव भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से जारी एलएचबी रैक को भागलपुर होकर चलने वाली 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस के एलएचबी कोच के लिए उपयोग किया जाएगा। सभी ट्रेनें अपने मौजूदा मार्ग, समय और स्टापेज के अनुसार चलेंगी।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रहा फ्लाईओवर, सरकार से मिल गई मंजूरी; 125 करोड़ होंगे खर्च

    comedy show banner
    comedy show banner