Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:00 PM (IST)
भागलपुर के नाथनगर में टीएमबीयू के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू हो गई हैं। र ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई।
राज्य सरकार के कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस कोचिंग के नए सत्र का उद्घाटन केंद्र के निदेशक प्रो. जगधर मंडल, श्रम संसाधन पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर, प्रादेशिक नियोजनालय में सहायक निदेशक तौसिफ कायाम, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी, नोडल अधिकारी वंदना कुमारी, आरडीओ तनु कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमन कुमार और डॉ. गौरव कुमार आदि ने किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग और एसएससी सहित इस प्रकार की अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए यहां अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक कक्षा लेते हैं।
मुख्य अतिथि शंभूनाथ सुधाकर ने कहा कि अगर आप शिद्दत से कुछ पाना चाहते हैं तो उसके लिए सजग और प्रयत्नशील रहें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें अवश्य पढ़ें। इससे समझ विकसित होगी और तैयारी भी आसान होगी।
अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी, नोडल अधिकारी वंदना कुमारी, आरडीओ तनु कुमारी ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने सफलता के टिप्स भी बताए।
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा रही वंदना ने बताया कि हमारी असली यात्रा (जर्नी) स्नातक के बाद शुरू होती है। प्रतियोगिता में सफल होने के लिए कुछ अलग और बेहतर करना पड़ता है। बीपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है और इन तीनों की तैयारी साथ-साथ करनी चाहिए। परीक्षार्थी के लिए जरूरी है कि वह सिलेबस और क्वेश्चन पैटर्न को पूरी तरह समझ लें। प्री और मेंस दोनों के क्वेश्चन बैंक साथ रखें और उसकी प्रैक्टिस करें। टेस्ट सीरिज भी बनाएं।
मोटीवेशन के लिए:
टॉपर के वीडियो देखें और शिक्षक से सलाह लें। डरें नहीं। हिम्मत नहीं हारें। अपने प्रति ईमानदार रहें और अपने पर भरोसा रखें। परिश्रम करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी।
यह भी पढ़ें- BPSC Success Story 2025: मुश्किलों से लड़कर मेघानी ने बीपीएससी में पाई सफलता, बनीं पीएचईडी की एसडीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।