BPSC Success Story 2025: मुश्किलों से लड़कर मेघानी ने बीपीएससी में पाई सफलता, बनीं पीएचईडी की एसडीओ
बैरगनिया की मेघानी आर्या ने आर्थिक कठिनाइयों से लड़कर BPSC परीक्षा पास की और एसडीओ बनीं। उनके पिता जड़ी-बूटी बेचते हैं। मेघानी ने नौकरी करते हुए पढ़ाई की। सेल्फ स्टडी से सफलता पाई। मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को मेहनत करने की सलाह दी है।

संवाद सहयोगी, बैरगनिया। आर्थिक तंगी से जूझते हुए बैरगनिया की मेघानी आर्या बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास कर पीएचईडी विभाग की एसडीओ बन गई हैं। उसके पिता बैरगनिया मुख्य मार्ग निवासी अरुण कुमार आयुर्वेद जड़ी बूटी की दवा बेचते हैं, तो मां रंजना गुप्ता गृहिणी है।
मेघानी ने अपने मुश्किल हालातों से हार नहीं मानी और वह आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट सेक्टर में जॉब करके पढ़ाई करने लगी और बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की स्थिति में मेघानी ने एमपीडी महिला कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। बीटेक की पढ़ाई पूरी कर बीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहली बार में सफलता नहीं मिली।
दूसरे वर्ष 2024 में घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर पढ़ाई की और 767 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। मेघानी की तीन बहनें और एक भाई है, जिसमें उसकी शादीशुदा बड़ी बहन शिवानी आर्या ने सिविल इंजीनियरिंग की है। छोटा भाई मंगलम आर्या बीएएमएस मेडिकल की पढ़ाई में अंतिम वर्ष में हैं।
वही, छोटी बहन रिषिता आर्या इंग्लिश ऑनर्स कर रही है। मेघानी ने पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संदेश दिया है कि लगातार तैयारी करते रहें, घबराएं नहीं, मेहनत करने से सफलता मिलना तय है।
मेघानी की सफलता पर बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने उनके घर पहुंचकर शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मंत्री के साथ प्रो. राजकुमार सिंह,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश निराला, दीपलाल पासवान बघेला, शंभू कानू, जियालाल ठाकुर, श्रीभगवान स्वर्णकार, धीरज कुमार, अमरनाथ गुप्ता, मदन प्रसाद कानू सहित कानू कल्याण महासभा के रामेश्वर साह, बेलसंड के जिला पार्षद जानकी देवी ने भी मेघानी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।